विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2015

केरल : खस्ता हाल मानसिक रोगियों का अस्पताल, मदद मांग रहे जिला अधिकारी

केरल के कोझीकोड में अमानवीय हालातों में रह रहे मानसिक रोगियों की मदद के लिए आम लोग सामने आए हैं। 1872 में बने इस अस्पताल के हालात देखकर कई लोगों को हैरत हो सकती है, लेकिन इन्हीं हालातों में यहां 600 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है। अस्पताल में मरीज अमानवीय हालत में रहने को मजबूर हैं।

अस्पताल में केवल 450 रोगियों के लिए ही जगह मौजूद है। इन सब परेशानियों के बीच जिले के कलेक्टर ने अपने फेसबुक पेज पर लोगों से मदद देने की अपील की जिसे बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है।

कोझीकोड के डीसी एन प्रशांत ने कहा, मेरे पास दो विकल्प थे। पहले सरकार को लिखकर बजट का इंतज़ार करना और प्रक्रिया को आगे बढ़ाना, दूसरा विकल्प था गतिरोध ख़त्म करना और आगे बढ़ना। देखिए हर एक मिनट कीमती है ताकि यहां रहने वाले लोगों के हालात बदले जा सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, कोझीकोड में मेंटल अस्पताल, मानसिक रोगियों का अस्पताल, Kerala, Mental Hospital, Mental Hospitals In Kozhikode, एन प्रशांत, जिला कलेक्टर, N Prashant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com