विज्ञापन

4 युगों की कहानी कह रहे इस मंदिर के खंभे, आखिरी बचा कलयुग का स्तंभ, गिरते ही खत्म होगी दुनिया!

Mysterious Temple: कहते हैं इस गुफा में सिर्फ शिवलिंग ही नहीं, बल्कि सृष्टि के आरंभ और अंत का रहस्य भी छिपा है. लोगों का मानना है कि, जब आखिरी स्तंभ टूटेगा, तभी कलियुग की आखिरी सांस भी सुनाई देगी.

4 युगों की कहानी कह रहे इस मंदिर के खंभे, आखिरी बचा कलयुग का स्तंभ, गिरते ही खत्म होगी दुनिया!
इस मंदिर का आखिर स्तंभ टूटते है खत्म हो जाएगी दुनिया!

Kedareshwar Cave Shiv Temple: क्या कभी आपने किसी ऐसे मंदिर की कहानी सुनी है, जो न सिर्फ इतिहास को संभाले हुए है, बल्कि भविष्य की भी चेतावनी दे रहा है? सोचिए...एक गुफा, जिसके बीचोंबीच पांच फीट ऊंचा स्वयंभू शिवलिंग है, चार पौराणिक युगों का रहस्य छिपाए हुए चार स्तंभ, जिनमें से तीन टूट चुके हैं और कहा जाता है 'जब यह आखिरी स्तंभ गिरेगा, उसी दिन धरती पर कलियुग का पर्दा भी गिर जाएगा.'

Latest and Breaking News on NDTV

महाराष्ट्र के हरिश्चंद्रगढ़ किले (Harishchandragad trek) में स्थित केदारेश्वर गुफा मंदिर सिर्फ एक तीर्थ नहीं, बल्कि ऐसा रहस्य है जिसने सदियों से लोगों को हैरान किया है. यहां आए लोग अक्सर कहते हैं 'इस जगह की हवा भी कुछ अलग सी है...जैसे वक्त थम गया हो.' चलिए, चलते हैं इस चमत्कारी गुफा (Kedareshwar Gufa Mandir) के भीतर...जहां पानी भी मौसम की तरह अपना मूड बदलता है और दीवारों पर इतिहास खुद को फुसफुसाकर सुनाता है.

गुफा का रहस्य, जहां पानी भी अपना स्वभाव बदल देता है (mysterious Indian temples)

  • इस मंदिर की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गुफा सालभर पानी से भरी रहती है.
  • सर्दियों में यह पानी हल्का गुनगुना हो जाता है.
  • गर्मियों में बर्फ जैसा ठंडा.
  • वैज्ञानिक भी इस अनोखे तापमान बदलाव को पूरी तरह समझ नहीं पाए हैं.
  • भक्तों का मानना है कि, 'यह पानी स्वयं भगवान शिव की ऊर्जा का रूप है, जो उनके गुफा में निवास को जीवंत बनाकर रखता है.'
  • गुफा के अंदर कदम रखते ही ऐसा लगता है, जैसे आप किसी और समय में पहुंच गए हों...शांत, रहस्यमयी और बेहद पवित्र.

चार युगों के चार स्तंभ और एक बचा हुआ संकेत (Kaliyug end pillar)

  • केदारेश्वर मंदिर का सबसे ज्यादा चर्चा वाला हिस्सा है...चार स्तंभों की कहानी.
  • कहानी कहती है कि ये स्तंभ चार युगों का प्रतीक हैं-
  • सत्ययुग.
  • त्रेतायुग.
  • द्वापर.
  • और कलियुग.
Latest and Breaking News on NDTV

तीन स्तंभ अब टूट चुके हैं, सिर्फ एक बचा है...जिसे कलियुग का प्रतीक माना जाता है. स्थानीय लोग इस विश्वास को पीढ़ियों से आगे बढ़ाते आए हैं कि, 'जब आखिरी स्तंभ भी टूट जाएगा, उसी पल कलियुग समाप्त होगा और पृथ्वी का चक्र एक नए आरंभ की ओर बढ़ेगा.' यही वजह है कि इस मंदिर (unique temples India) का दौरा करना भक्तों के लिए सिर्फ आस्था नहीं, एक आध्यात्मिक अनुभव है.

ट्रेकिंग का रोमांच और मंदिर तक पहुंचने की चुनौती (Kedareshwar Shivling)

  • केदारेश्वर मंदिर तक पहुंचना आसान नहीं है.
  • पथरीली चढ़ाई, घने जंगल और पहाड़ी रास्ते.
  • मंदिर तक कोई पक्का मार्ग नहीं, सिर्फ एक कठिन ट्रेक है, जो आपको साहस और भक्ति दोनों की परीक्षा देता है.
  • लोग कहते हैं कि, 'यहां पहुंचने में जितनी मुश्किल होती है, शिवलिंग के दर्शन उतना ही मन को शांत कर देता है.'

स्वयंभू शिवलिंग और 6वीं सदी का इतिहास (Maharashtra mystery places)

  • गुफा के बीचोंबीच स्थित 5 फीट ऊंचा शिवलिंग स्वयंभू माना जाता है.
  • मान्यता है कि 'यहां भगवान शिव ने तपस्या की थी और उनके तेज से शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ.'
  • इतिहास के अनुसार: इस स्थल का निर्माण 6वीं शताब्दी में कलचुरी राजवंश ने करवाया था.
  • गुफाओं की खोज 11वीं सदी में हुई.
  • ऊपर बना पत्थर का गोपुरम शिव शक्ति का प्रतीक माना जाता है.
  • किले के आसपास फैली प्रकृति इस जगह को रहस्य और आध्यात्मिकता दोनों का मिश्रण बनाती है.

क्यों कहते हैं यह जगह सृष्टि का आरंभ और अंत है? (unsolved Indian temples)

कई पुरानी कहानियों में यह दावा किया गया है कि, धरती की शुरुआत इसी स्थान से हुई थी और जब युग चक्र पूरा होगा, धरती का अंतिम अध्याय भी यहीं से खुलेगा. सदियों से लोग इस गुफा को सृष्टि के आरंभ-बिंदु की तरह देखते आए हैं. यही वजह है कि केदारेश्वर मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि समय और मान्यताओं का संगम है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. NDTV इसकी पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ें:-क्या आप जानते हैं भारत के इस 'चमत्कारी' मंदिर के बारे में? जहां सिर्फ आने से ही खुल जाते हैं शादी के बंद रास्ते

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com