विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2020

उद्योगपति ने गृह-प्रवेश में बनवाया पत्नी का मोम का पुतला, देखकर हैरान रह गए मेहमान - देखें Video

कर्नाटक (Karnataka) के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता (Shrinivas Gupta) ने अपनी पत्नी माधवी की सिलिकॉन वैक्स प्रतिमा (Madhavi's silicon wax statue) के साथ कोप्पल (Koppal) में अपने नए घर का गृह-प्रवेश (Housewarming Ceremony) किया.

उद्योगपति ने गृह-प्रवेश में बनवाया पत्नी का मोम का पुतला, देखकर हैरान रह गए मेहमान - देखें Video
पत्नी की सड़क हादसे में हुई मौत, तो उद्योगपति ने बनवाया मोम का पुतला- देखें Viral Video

कर्नाटक (Karnataka) के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता (Shrinivas Gupta) ने अपनी पत्नी माधवी की सिलिकॉन वैक्स प्रतिमा (Madhavi's silicon wax statue) के साथ कोप्पल (Koppal) में अपने नए घर का गृह-प्रवेश (Housewarming Ceremony) किया. उनकी पत्नी माधवी की जुलाई 2017 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. फंक्शन में जो भी मेहमान पहुंचा, उन्होंने जैसे ही सीट पर माधवी को बैठा देखा, तो वो हैरान रह गए. बाद में उन्हें पता चला कि श्रिनिवास गुप्ता ने मूर्ति को बनवाया है. मूर्ति को आर्किटेक्ट की मदद से बनवाया गया. यह स्टेच्यू नए घर में ही बनवाया गया था. सोशल मीडिया पर मूर्ति की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहे हैं.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए श्रीनिवास गुप्ता ने कहा, 'मेरे घर में पत्नी को फिर देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. बेंगलुरु के आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ती को मेरी पत्नी का स्टैच्यू बनाने में एक साल का वक्त लगा. स्टैच्यू की लंबी उम्र के लिए सिलिकोन का इस्तेमाल किया गया है.' 

एएनआई ने इस पोस्ट को 11 अगस्त की सुबह शेयर किया है. जिसके अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने फंक्शन का वीडियो भी शेयर किया, जहां परिवार माधवी के सिलिकॉन स्टैच्यू के साथ बैठा है.

आगे श्रीनिवास गुप्ता ने कहा, 'हमारे आर्टिस्ट ने सिलिकॉन का आइडिया दिया था. कोप्पल में काफी गर्मी पड़ती है और पूरे दिन एसी को भी नहीं चलाया जा सकता है. उनके ही सुझाव से सिलिकॉन स्टैच्यू बनाया गया.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com