कर्नाटक (Karnataka) के उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता (Shrinivas Gupta) ने अपनी पत्नी माधवी की सिलिकॉन वैक्स प्रतिमा (Madhavi's silicon wax statue) के साथ कोप्पल (Koppal) में अपने नए घर का गृह-प्रवेश (Housewarming Ceremony) किया. उनकी पत्नी माधवी की जुलाई 2017 में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. फंक्शन में जो भी मेहमान पहुंचा, उन्होंने जैसे ही सीट पर माधवी को बैठा देखा, तो वो हैरान रह गए. बाद में उन्हें पता चला कि श्रिनिवास गुप्ता ने मूर्ति को बनवाया है. मूर्ति को आर्किटेक्ट की मदद से बनवाया गया. यह स्टेच्यू नए घर में ही बनवाया गया था. सोशल मीडिया पर मूर्ति की तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए श्रीनिवास गुप्ता ने कहा, 'मेरे घर में पत्नी को फिर देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. बेंगलुरु के आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ती को मेरी पत्नी का स्टैच्यू बनाने में एक साल का वक्त लगा. स्टैच्यू की लंबी उम्र के लिए सिलिकोन का इस्तेमाल किया गया है.'
#Karnataka: Industrialist Shrinivas Gupta, celebrated house warming function of his new house in Koppal with his wife Madhavi's silicon wax statue, who died in a car accident in July 2017.
— ANI (@ANI) August 11, 2020
Statue was built inside Madhavi's dream house with the help of architect Ranghannanavar pic.twitter.com/YYjwmmDUtc
एएनआई ने इस पोस्ट को 11 अगस्त की सुबह शेयर किया है. जिसके अब तक 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. लोगों ने फंक्शन का वीडियो भी शेयर किया, जहां परिवार माधवी के सिलिकॉन स्टैच्यू के साथ बैठा है.
The wax statue is the wife of that man and mother of those two girls.
— Sandeep pandey (@butterf23893966) August 11, 2020
The wife had expired two years back due to a car accident.
They made her as a statue and made her to sit during the House warming ceremony pic.twitter.com/73l5EzNq5I
आगे श्रीनिवास गुप्ता ने कहा, 'हमारे आर्टिस्ट ने सिलिकॉन का आइडिया दिया था. कोप्पल में काफी गर्मी पड़ती है और पूरे दिन एसी को भी नहीं चलाया जा सकता है. उनके ही सुझाव से सिलिकॉन स्टैच्यू बनाया गया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं