ट्विटर पर एक पुलिस अधिकारी की तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें वह एक ऑटो रिक्शा वाले की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को बेंगलुरु पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. ट्विटर पर लोग पुलिस अधिकारी की इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.
बेंगलुरु पुलिस ने इस तस्वीर को 4 दिसंबर को शेयर किया था. तस्वीर को देख कर ऐसा लग रहा है कि पुलिस अधिकारी ऑटो रिक्शा को धक्का दे कर ड्राइवर की मदद कर रहा है. हालांकि, तस्वीर में यह नहीं बताया गया है कि आखिर क्या हुआ था लेकिन ऐसा लग रहा है कि किसी वजह से ऑटो रिक्शा अचानक बंद हो गया और इसके बाद पुलिस अधिकारी ने रिक्शा ड्राइवर की मदद करने का फैसला किया.
Photo..
— BengaluruCityPolice (@BlrCityPolice) December 4, 2019
Story....
Happy ending. pic.twitter.com/zfZ5lwky5T
लोगों ने इस तस्वीर को देख कर बहुत कुछ कहा. कुछ लोगों ने पुलिस अधिकारी के ऐसे मदद करने की सराहना की. तो कुछ ने अधिकारी को ''सिंघम'' बता दिया. आपको बता दें,'सिंघम' अजय देवगन की एक फिल्म का नाम है, जिसमें उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी.
यहां पढ़ें ट्वीट्स
From carrying dead body to pulling auto ... Policemen r Always ready ... Thank you.
— Roy (@399Roy) December 4, 2019
Good job sir
— Madhu v magodhi (@Madhuv11757667) December 4, 2019
Our Singham???? #proudkannadiga
— Dabangg3 (@umarfarooq963) December 4, 2019
3 cheers for Bangalore Police
— allmax (@allmax9999) December 4, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं