विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2013

अपनी पत्नी और भाई के कर्जदार हैं मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार

अपनी पत्नी और भाई के कर्जदार हैं मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार
हुबली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार की ओर से नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र के अनुसार भले ही उनकी संपत्ति के मूल्य में पिछले चार सालों में चौगुनी वृद्धि हुई है, लेकिन वह अपनी पत्नी और अपने भाई प्रदीप शेट्टार के कर्जदार हैं।

शेट्टार 5 मई को होने वाले विधानसभा चुनावों में पांचवीं बार हुबली के एक निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। शपथ पत्र के अनुसार मुख्यमंत्री पर 18.97 लाख रुपये का कर्ज है। उन्हें अपने भाई को 4.5 लाख रुपये लौटाने हैं। उन्होंने अपनी पत्नी से भी 6.96 लाख रुपये का कर्ज लिया है।

हलफनामे के अनुसार पिछले पांच वर्षों में शेट्टार की संपत्ति के मूल्य में लगभग चार गुना वृद्धि हुई है, जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति का मूल्य लगभग दोगुना बढ़ा है। शेट्टार की पूंजी की कीमत 2008 में 99.42 लाख रुपये से बढ़कर अब 4.44 करोड़ अब हो गई है। उनकी पत्नी की संपत्ति का मूल्य 2008 में 21.06 लाख अब के मुकाबले बढ़कर अब 43.18 लाख रुपये हो गया है।

मुख्यमंत्री के पास 2008 में 78 लाख रुपये मूल्य की अचल संपत्ति थी, जो अब बढ़कर 3.64 करोड़ रुपये हो गई है। उनके परिवार के पास अब कोई वाहन नहीं है। उनके पास 2008 में 1310 ग्राम सोना था और अब भी उतना ही स्वर्ण है। उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 2008 में 20.64 लाख से बढ़कर अब 80.47 लाख हो गया है। मुख्यमंत्री के पास हुबली के निकट चवरगुडा में तीन एकड़ की कृषि भूमि का 20 प्रतिशत हिस्सा है और दो भूखंड हैं। शेट्टार के पार हुबली में 11780 वर्ग फुट के इलाके में बने दो मकान हैं, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com