विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2019

3 साल से राम मंदिर की सफाई कर रहा है 'सद्दाम हुसैन', बोला- 'बहुत अच्छा लगता है....'

कर्नाटका (Karnataka) के बेंगलुरु (Karnataka) में एक शख्स की खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

3 साल से राम मंदिर की सफाई कर रहा है 'सद्दाम हुसैन', बोला- 'बहुत अच्छा लगता है....'
3 साल से राम मंदिर की सफाई कर रहा है 'सद्दाम हुसैन'.

कर्नाटका (Karnataka) के बेंगलुरु (Karnataka) में एक शख्स की खूब चर्चा हो रही है. लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. बेंगलुरु के राजाजीनगर में राम मंदिर है. जहां एक मुस्लिम युवक मंदिर की साफ-सफाई करता है. मंदिर की सफाई का जिम्मा सद्दाम हुसैन (Saddam Hussein) के हाथ में है. उनको मंदिर को स्वच्छ रखने में बहुत अच्छा लगता है. ट्विटर पर ANI ने इस खबर की जानकारी दी है. 

असम में गोमांस बेचने के शक में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का PM मोदी पर हमला, कही यह बात

hmsnld6o

राम नवमी (Rama Navami 2019) के दौरान वो मंदिर की साफ-सफाई कर सजावट कर रहे हैं. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा- मुझे मंदिर की साफ-सफाई करना बहुत अच्छा लगता है. मेरे काम की यहां हर कोई प्रशंसा करता है. मैं यहां पिछले 2-3 साल से काम कर रहा हूं. 

असम: गोमांस बेचने के शक में भीड़ ने मुस्लिम बुजुर्ग को सड़क पर पीटा, जबरन खिलाया सुअर का मीट

gthpqjt

ट्विटर पर उनकी तस्वीर और ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. अब तक इस ट्वीट को 5 हजार से ज्यादा लाइक्स, 1 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा- 'एक सच्चा भारतीय स्वभाव. एक अच्छा व्यक्ति जो राष्ट्र, परिवार और समाज की सेवा करना जानता है. प्यार और मानवता फैलाना भी...' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: