आपके जीवन में कुछ ऐसे पल आ सकते हैं जो आपको हमेशा याद रहते हैं. वे अच्छे या बुरे भी हो सकते हैं, जिन्हें आप कभी नहीं भूलते. ऐसा ही कुछ इस शख्स के साथ ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुआ. लेकिन, इसके साथ जो हुआ वो अच्छा नहीं था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक गुस्साए कंगारू ने उस शख्स पर हमला किया था. जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं.
क्लिफ डेस (Cliff Des) नाम के शख्स और गुस्साए कंगारू के बीच हुई भयावह मुठभेड़ सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज की शुरुआत क्लिफ के कंगारू से ठोकर खाने और जमीन पर गिरने से पहले भागने से हुई. फिर वह एक शाखा खोजने और कंगारू को भगाने में कामयाब रहा. हालांकि, कंगारू हिला नहीं और डेस पर फिर से हमला करता है. अंत में, क्लिफ कंगारू को जमीन पर पटकने में कामयाब रहा. हालांकि, इस लड़ाई में बेचारा घायल हो गया.
देखें Video:
क्लिफ ने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट को सूचित किया कि सामने के बगीचे में अपने कुत्तों को इससे बचाने की कोशिश करने के बाद छह फुट के कंगारू ने उन पर हमला कर दिया था. जानवर वास्तव में अपने कुत्तों को पकड़ने की कोशिश कर रहा था. उसने यह भी दावा किया कि मुर्गे के साथ लड़ाई में उसकी उंगली पर काटने और सिर पर खरोंच भी आई.
कोलकाता में मशहूर गायक केके का एक कार्यक्रम के बाद निधन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं