विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 23, 2023

'तू जो चाह ले अगर, कदमों में तेरे हो शिखर' चंद्रयान-3 और ISRO को सिंगर कैलाश खेर ने कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं

बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने चंद्रयान-3 और इसरो (ISRO) को शुभकामनाएं देते हुए एक गाना गाकर हर भारतवासी का दिल जीत लिया है.

Read Time: 2 mins
'तू जो चाह ले अगर, कदमों में तेरे हो शिखर' चंद्रयान-3 और ISRO को सिंगर कैलाश खेर ने कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं
कैलाश खेर.

'तू जो चाह ले अगर, कदमों में तेरे हो शिखर, कर ले खुद पर यकीं कर, जब एक ही मिली है जिंदगी, सोच मत चाहे आर हो या पार हो.' अपनी खूबसूरत आवाज में इन लाइनों को गाकर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने चंद्रयान-3 और इसरो (ISRO) को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही कैलाश खेर ने एक संदेश भी देशवासियों को दिया है. सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स में देशभक्ति का जज्बा भर रहा है.

यहां देखें वीडियो

समाचार एजेंसी एएनआई के इस वीडियो में सिंगर कैलाश खेर चंद्रयान इसरो के वैज्ञानिकों और उनकी टीम का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल बुधवार की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला है, इसके पहले सिंगर ने इसरो की टीम को शुभकामनाएं दी. अपने गाने के साथ ही उन्होंने कहा कि, 'मेरा ये गाना आज के भारत, इस वक्त के भारत के लिए हैं, जब एक जिंदगी मिली है तो सोच मत, आर हो या पार हो.'

लोग बोले- उत्साह का पल है ये

ट्विटर पर कैलाश खैर के इस वीडियो पर 15 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं, वहीं लोग कमेंट कर चंद्रयान 3 को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, क्या बात है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वैज्ञानिकों को बधाई.' तीसरे ने लिखा, 'शत शत नमन.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'Chandrayaan3 को लेकर हर कोई इस समय जो उत्साह और खुशी महसूस कर रहा है, वह आनंददायक है. यह कुछ ऐसा है जिस पर हम सभी को एकजुट होना चाहिए, जय इसरो.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ऑटो ड्राइवर ने खरीदा नया ऑटो, फिर सामने बैठकर ले रहा था सेल्फी, यूजर्स बोले- मेहनत से खरीदा ऑटो भी मर्सिडीज से कम नहीं
'तू जो चाह ले अगर, कदमों में तेरे हो शिखर' चंद्रयान-3 और ISRO को सिंगर कैलाश खेर ने कुछ इस तरह दी शुभकामनाएं
जंगल में सड़क पार कर रहा था हाथियों का झुंड, तभी सामने से आ गया तेज़ रफ्तार ट्रक, फिर जो हुआ, देखकर आ जाएगा गुस्सा
Next Article
जंगल में सड़क पार कर रहा था हाथियों का झुंड, तभी सामने से आ गया तेज़ रफ्तार ट्रक, फिर जो हुआ, देखकर आ जाएगा गुस्सा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;