'तू जो चाह ले अगर, कदमों में तेरे हो शिखर, कर ले खुद पर यकीं कर, जब एक ही मिली है जिंदगी, सोच मत चाहे आर हो या पार हो.' अपनी खूबसूरत आवाज में इन लाइनों को गाकर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने चंद्रयान-3 और इसरो (ISRO) को शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही कैलाश खेर ने एक संदेश भी देशवासियों को दिया है. सिंगर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स में देशभक्ति का जज्बा भर रहा है.
यहां देखें वीडियो
#WATCH | Mumbai: Singer Kailash Kher dedicates a song for Indians before the landing of Chandrayaan-3. pic.twitter.com/jXLJ4MkCuN
— ANI (@ANI) August 23, 2023
समाचार एजेंसी एएनआई के इस वीडियो में सिंगर कैलाश खेर चंद्रयान इसरो के वैज्ञानिकों और उनकी टीम का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल बुधवार की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चांद के साउथ पोल पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला है, इसके पहले सिंगर ने इसरो की टीम को शुभकामनाएं दी. अपने गाने के साथ ही उन्होंने कहा कि, 'मेरा ये गाना आज के भारत, इस वक्त के भारत के लिए हैं, जब एक जिंदगी मिली है तो सोच मत, आर हो या पार हो.'
लोग बोले- उत्साह का पल है ये
ट्विटर पर कैलाश खैर के इस वीडियो पर 15 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं, वहीं लोग कमेंट कर चंद्रयान 3 को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह, क्या बात है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वैज्ञानिकों को बधाई.' तीसरे ने लिखा, 'शत शत नमन.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'Chandrayaan3 को लेकर हर कोई इस समय जो उत्साह और खुशी महसूस कर रहा है, वह आनंददायक है. यह कुछ ऐसा है जिस पर हम सभी को एकजुट होना चाहिए, जय इसरो.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं