'ज़रा याद उन्हें भी कर लो... जो लौट के घर नहीं आए' शहीद दिवस पर देश के महान शहीदों को याद कर रहे हैं देशवासी

अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान को समर्पित शहीदी दिवस पर भारतीय रेल की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

'ज़रा याद उन्हें भी कर लो... जो लौट के घर नहीं आए' शहीद दिवस पर देश के महान शहीदों को याद कर रहे हैं देशवासी

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के विचार हमेशा अमर रहेंगे।

भारत की आज़ादी के लिए देश के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया है. उनकी बलिदानी को हम बड़े ही शान से मनाते हैं. आज हमारा देश उनके कारण ही आजाद हुआ है. आज पूरे देश में शहीद दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर इंटरनेट पर लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आज के ही दिन भारत के तीन सपूत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी. 23 मार्च को पूरे देशवासियों के लिए एक खास दिन है. पूरा देश इन्हें याद करता है और श्रद्धांजलि देता है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर कौन क्या व्यक्त कर रहा है.

भारतीय रेलवे ने भी दी श्रद्धांजलि

अपने प्राणों की आहुति देकर भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के बलिदान को समर्पित शहीदी दिवस पर भारतीय रेल की ओर से उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.

मुल्तान के सुल्तान ने भी दी श्रद्धांजलि

भाजपा सांसद और क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी श्रद्धांजलि दी