विज्ञापन

जुगाड़ इंजीनियरिंग का कमाल, जनरेटर को बना दिया बाइक का इंजन, नहीं देखी होगी ऐसी मोटर साइकिल

इस भारी-भरकम मशीन को धीरे-धीरे स्टार्ट होते और फिर सड़क पर चलने की कोशिश करते देखना अपने आप में दिलचस्प है.

जुगाड़ इंजीनियरिंग का कमाल, जनरेटर को बना दिया बाइक का इंजन, नहीं देखी होगी ऐसी मोटर साइकिल
कमाल की है जेनरेटर से चलने वाली ये बाइक

इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेहद लंबी, अजीब लेकिन दिलचस्प बाइक दिखती है. पहली नज़र में लगेगा जैसे दो गाड़ियां जोड़ दी गई हों, लेकिन ये एक ही यूनिट है और पूरी तरह देसी जुगाड़ से बनी हुई है. इसमें जो इंजन इस्तेमाल हुआ है, वो न किसी बाइक का है, न कार का. देखने से लगता है जैसे ये किसी खेत में चलने वाला डीजल पंप या जनरेटर है और गज़ब बात ये है कि इसे स्टार्ट करने के लिए हाथ से गोल पैडल घुमाना पड़ता है, ठीक वैसे जैसे पुराने ज़माने की भारी मशीनें चालू होती थीं... न कोई चाबी, न कोई बटन, सिर्फ मेहनत और जुगाड़.

इस भारी-भरकम मशीन को धीरे-धीरे स्टार्ट होते और फिर सड़क पर चलने की कोशिश करते देखना अपने आप में दिलचस्प है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र @t20hacker_ ने पोस्ट किया है, और अब तक इसे हजारों लोग देख और शेयर कर चुके हैं.

देखें Video:

आए कमाल के कमेंट्स

वीडियो पर लोग खूब मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई कहता है "ये बाइक हवाई पट्टी पर उतारी जाएगी क्या?" तो कोई पूछता है "इतनी लंबी बाइक में पेट्रोल पंप भी अलग से होगा क्या?" इस जुगाड़ से बनी बाइक ने दिखा दिया है कि देसी इंजीनियरिंग में न कोई नियम चलता है, न कोई फॉर्मूला. बस कुछ आइडिया, कुछ लोहे की पाइपें और एक पुराना इंजन और बन जाती है एक ऐसी मशीन जो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत ले.

तो अगली बार जब आप सड़क पर कुछ अजीब चलता देखें, हो सकता है वो कोई नया जुगाड़ ही हो जो वायरल होने की तैयारी में हो. और हां इससे एक बात और साबित होती है कि बात अगर जुगाड़ की हो तो हम हिन्दुस्तानियों का दुनिया में कोई तोड़ नहीं है.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: