
पूरे पोरबंदर में फेमस हो गया है जियो पानी पूरी वाला.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई जियो पानी पूरी वाले की तस्वीर
यहां 100 रुपए में खाने को मिलते हैं अनलिमिटेड गोलगप्पे
गुजरात के पोरबंदर में है अनलिमिटेड गोलगप्पे वाले की दुकान
ये है जियो पानी पूरी वाले का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि ने गोलगप्पे खाने वालों के लिए दैनिक और मासिक दोनों तरह के ऑफर शुरू किए हैं. दैनिक ऑफर के तहत 100 रुपए देकर मनचाहे गोलगप्पे खाए जा सकते हैं. यानी 100 रुपए दो और जितना मन करे उतने गोलगप्पे खाओ. मासिक ऑफर 1000 रुपए का है. इस ऑफर के तहत रवि को 1000 रुपए दीजिए और पूरे महीने जितना मन करे उतने गोलगप्पे का आनंद लीजिए.
#jio pani puri with new scheme pic.twitter.com/qyxAw0GZze
— !! सरकार !! (@darshanvpathak) May 16, 2017
मालूम हो कि गोलगप्पे लगभग पूरे भारत में खाए जाते हैं, हालांकि जगहों के हिसाब से इसके नाम अलग हैं. उड़ीसा, साउथ झारखंड, छत्तीसगढ़, हैदराबाद और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गोलगप्पे को गुपचुप नाम से जाना जाता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में गोल गप्पों को भी फुल्की कहा जाता है.Jio Effect in Ahmedabad
— Kartik S (@kumark2805) May 20, 2017
- Unlimited Pani Puri for a day for Rs.100/-
- Unlimited Pani Puri for a MONTH for Ra.1000/- pic.twitter.com/BpxQshF0kk
यूं तो पूरी दुनिया में आलू टिक्की को लोग टिक्की कहते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश को होशंगाबाद में गोल गप्पों को टिक्की कहा जाता है. गोल गप्पों को यूपी के अलीगढ़ में इस नाम से भी जाना जाता है. अंग्रेजी में शायद इसके लिए कोई सटीक शब्द नहीं मिला होगा, इसलिए लोगों ने पानी-पूरी को इस नाम से ट्रांसलेट कर लिया. बिहार और पश्चिम बंगाल में लोग इसे फोचका भी कहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं