विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2022

हाथ में बंदूक लिए और कंधे पर खाट रखकर गर्भवती महिला को जवान ने पहुंचाया अस्पताल, लोग बोले- ये है Real Hero

सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवान ने खाट पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हाथ में बंदूक लिए और कंधे पर खाट रखकर गर्भवती महिला को जवान ने पहुंचाया अस्पताल, लोग बोले- ये है Real Hero
हाथ में बंदूक लिए और कंधे पर खाट रखकर गर्भवती महिला को जवान ने पहुंचाया अस्पताल

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है. दंतेवाड़ा (Dantewada) में सर्च ऑपरेशन के दौरान प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला (pregnant woman) को डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) फोर्स के जवान ने खाट पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद हर कोई जवान की तारीफ कर रहा है.

यहां तैनात जवान अक्सर यहां के निवासियों की मदद करते हैं. अब ऐसा ही एक मामला दंतेवाड़ा के गांव रेवाली में सामने आया. यहां डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड फोर्स के जवानों ने गर्भवती महिला को खाट पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया. दरअसल, नक्सलियों ने गांव रेवाली की सड़क को कई जगह से काट दिया था. इस बीच गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. उनके पति ने जब एंबुलेंस के लिए फोन किया तो नक्सलियों द्वारा सड़क काट दिए जाने के कारण एम्बुलेंस वालों ने गांव तक पहुंचने में असमर्थता जताई.

देखें video:

तो डीआरजी जवानों ने खाट को स्ट्रेचर बना दिया और लगभग 3 किमी तक महिला को खाट पर रखकर आस्पताल ले जाया गया, जहां एक डीआरजी गश्ती वाहन उसे लगभग 90 किमी दूर पलनार अस्पताल ले जाने के लिए इंतजार कर रहा था. बच्चा और माँ दोनों ठीक हैं.

क्या आप जानते हैं? : बुलडोजर से इंसाफ की नई परंपरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com