विज्ञापन

शाहरुख खान के इस जापानी फैन ने कुछ इस तरह खींचा लोगों का ध्यान, बार बार लूप में वीडियो देखने को हो जाएंगे मजबूर

एक जापानी फैन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो शाहरुख खान की एक फेमस मूवी का हिट डायलॉग बोलकर हर किसी का दिल जीत रहा है.

शाहरुख खान के इस जापानी फैन ने कुछ इस तरह खींचा लोगों का ध्यान, बार बार लूप में वीडियो देखने को हो जाएंगे मजबूर
शाहरुख खान की मिमिक्री करते जापानी फैन का वीडियो वायरल

Japanese man mimics Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के फैन्स दुनियाभर में फैले हुए हैं. वैसे तो उनके बारे में यही माना जाता है कि वो फीमेल फैन्स के बीच ज्यादा पॉपुलर हैं, लेकिन मेल फैन्स में भी उनकी दीवानगी कुछ कम नहीं है. विदेशों में उन के बहुत से मेल फैन्स हैं, जो उनकी मिमिक्री भी करना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक जापानी फैन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो शाहरुख खान की एक फेमस मूवी का हिट डायलॉग बोल रहा है. काफी हद तक वो शाहरुख खान की मिमिक्री करने में कामयाब हुआ है, लेकिन उसकी आवाज सुनकर फैन्स को शाहरुख खान से ज्यादा एक कार्टून कैरेक्टर की याद आ रही है.

शाहरुख खान का जापानी फैन (Viral mimicry video)

शाहरुख खान का जापानी फैन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस फैन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है देसी सॉस नाम के हैंडल ने. इस वीडियो में एक जापानी युवक दिखाई दे रहा है. ब्लैक टी शर्ट पहना ये युवक शाहरुख खान का डायलॉग बोल रहा है. ये डायलॉग फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का है. मजेदार बात ये है कि डायलॉग का शुरुआती हिस्सा 'ओम शांति ओम' मूवी का लगता है और सेकंड हाफ चेन्नई एक्सप्रेस का. हालांकि, वो एक लाइन को छोड़ कर पूरा डायलॉग जापानी में बोल रहा है.

यहां देखें वीडियो

फैन्स को याद आया कार्टून कैरेक्ट (Shah Rukh Khan fans)

फैन्स को शाहरुख खान की मिमिक्री कर रहा ये जापानी फैन काफी पसंद आ रहा है, जिसकी मिमिक्री को वो काफी क्यूट बता रहे हैं. हालांकि, कुछ फैन्स को ये मिमिक्री देखकर 'ऑगी एंड कॉकरोचेस' कार्टून शो का 'ऑगी' याद आ रहा है, जो शाहरुख खान के अंदाज में ही डायलॉग बोलता है. कुछ फैन्स को जापानी टोन में भी मलयालम भाषा का पुट सुनाई दे रहा है. एक फैन ने लिखा कि, शाहरुख खान मलयाली टोन में जापानी बोल रहा है. इस मजेदार मिमिक्री को 60 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com