कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से देश जूझ रहा है. ऐसे में बहुत से लोग हैं, जो लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हीं में से एक हैं, जम्मू व कश्मीर के तारिक़ अहमद पतलू (Tariq Ahmad Patloo) , जिन्होंने श्रीनगर (Srinagar) की डल झील (Dal Lake) पर नाव को ही एंबुलेंस बना डाला है. जिसके जरिए तारिक अहमद कोविड-19 के मरीजों (Covid 19 Patient) को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने में उनकी मदद करते हैं. तारिक़ ने यह काम तब शुरू किया जब वह खुद कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हो गए थे और नकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आया.
Jammu & Kashmir: Srinagar-based Tariq Ahmad Patloo sets up floating ambulance to deal with the COVID-19 crisis. He says, "Considering the situation at hospitals and homes due to rising cases, I've set up this facility for people, which has PPE kits, stretchers & wheelchair." pic.twitter.com/TdUOEJjKFi
— ANI (@ANI) May 11, 2021
जब वह कोरोना पॉजिटिव हुए तो किसी ने भी उन्हें अस्पताल ले जाने में मदद नहीं की, ऐसे में वह जब ठीक हुए तो उन्होंने फैसला किया कि वह एक एंबुलेंस बनाएंगे जो डल झील के जरिए लोगों को अस्पताल पहुंचाने में उनकी मदद करेगी. इस फ्लोटिंग एंबुलेंस को बनाने में तारिक को बहुत से दिक्कतें भी हुईं. लेकिन, उनकी मेहनत रंग लाई और वह इस कामयाब हुए. उन्होंने कहा कि वह आज डल झील के रास्ते मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रहे हैं.
उन्होंने अपने ही खर्चे पर नाव पर इस फ्लोटिंग एंबुलेंस (Floating Ambulance) को तैयार किया और आज वह डल झील के आस पास रहने वाले लोगों को फ्री में इमरजेंसी के दौरान अस्पताल पहुंचाने में मरीज़ों की मदद कर रहे हैं. वह कहते हैं, "बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों और घरों में स्थिति को देखते हुए, मैंने लोगों के लिए यह सुविधा स्थापित की है, जिसमें पीपीई किट, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं