विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री ने आम आदमी की तरह किया मेट्रो में सफर, बोले- 'मैं मंत्री हूं तो क्या...'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र, खास और एक उच्च-शिक्षित कद्दावर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी.

पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री ने आम आदमी की तरह किया मेट्रो में सफर, बोले- 'मैं मंत्री हूं तो क्या...'
पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्री ने आम आदमी की तरह किया मेट्रो में सफर.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वासपात्र, खास और एक उच्च-शिक्षित कद्दावर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली मेट्रो में सफर किया. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी. बता दें, मोदी सरकार में गजेंद्र सिंह शेखावत जल शक्ति मंत्री है. तस्वीरें पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- 'श्री विपुल गोयल जी के घर गणपति दर्शन के लिए मेट्रो से यात्रा की. मेट्रो एक कामयाब जन परिवहन है, जहां स्वच्छता पर भी पूरा ध्यान है.' उन्होंने आम आदमी की तरह सफर किया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी.

74 साल की महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, शादी के 54 साल बाद भी नहीं हुई संतान तो किया ऐसा

वो मेट्रो में चढ़े तो सीट पर लोग बैठे हुए थे. वो आम इंसान की तरह एक से मेट्रो की स्टील रॉड (डंडा) पकड़कर खड़े हो गए और फोन पर बात करने लगे. साथ में एक और आम-सा शख्स मंत्री के पास खड़ा था. जो उनका कोई परिचित बताया जा रह है. उन्हें दिल्ली से फरीदाबाद और फिर वापसी में इंदिरा गांधी हवाईअड्डे तक का सफर खड़े-खड़े ही तय करना पड़ा.

सास से लड़ाई होने के बाद पत्नी ने छोड़ा घर तो बेटे ने मां के सिर पर दे मारा कूकर और फिर...

आईएएनएस ने जब पूछा कि केंद्रीय मंत्री होकर भी मेट्रो में खड़े-खड़े यात्रा? जबाब देने के बदले उन्होंने पलट कर सवाल दागा, "क्यों क्या हुआ? इसमें हैरत की क्या बात? मैं मंत्री हूं तो क्या मेट्रो में यात्रा नहीं कर सकता? मेट्रो में यात्रा करने का अपना अलग ही लुत्फ है." उन्होंने कहा, "दरअसल मुझे फरीदाबाद में एक निजी समारोह में शामिल होना था। मन किया तो दिल्ली से मेट्रो पकड़ ली. रात 10 बजे के करीब फरीदाबाद में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. उसके बाद मेट्रो पकड़ कर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे चला गया. मुझे दिल्ली से बाहर जाना था."

होटल के Ladies Toilet में पहुंच सो गया भालू, देखते ही चीख पड़ीं लड़कियां, देखें VIDEO

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रह चुके शेखावत ने 2014 के लोकसभा चुनाव में चार लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. राजस्थान के सीकर के महरौली गांव में तीन अक्टूबर, 1967 को जन्मे शेखावत ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com