यह ख़बर 26 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पहनाई गई माला से जूते साफ किए जयराम ने...

खास बातें

  • केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने एक समारोह में स्वागत के लिए उन्हें पहनाई गई माला से अपने जूते साफ किए और माला एक ओर फेंक दी।
जयपुर:

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने बीकानेर जिले के कोलायत में एक समारोह के दौरान उन्हें अतिथि के रूप में पहनाई गई सूत की माला से अपने जूते साफ करके एक विवाद को जन्म दे दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक समारोह में भाग लने के लिए यहां आए जयराम रमेश का सूत की माला पहना कर स्वागत किया था। जयराम रमेश ने कुर्सी पर बैठने के बाद उस सूत की माला को उतारकर मेज पर रख दिया और कुछ देर बाद उससे अपने जूते साफ किये और माला एक ओर फेंक दी। इस समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के अंतर्गत अनुदान की पहली किस्त के अनुमति पत्र वितरित किए। समारोह में पहुंचे जयराम रमेश को कांग्रेस के पदाधिकारियों रामेश्वर दूदी और रामप्यारी बिश्नोई ने सूत की माला पहनाई थी। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश द्वारा सूत की माला से जूते को साफ करने के कृत्य की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि जयराम रमेश ने ऐसा करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की खादी का अपमान किया है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com