बॉलीवुड इंडस्ट्री में लव अफेयर, ब्रेकअप और पैचअप की कई सारी स्टोरीज आपने सुनी होंगी, लेकिन आज जिस एक्ट्रेस की लव स्टोरी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनका दिल बॉलीवुड के शो मैन शादीशुदा राज कपूर साहब पर आ गया था. उसके बाद ऐसा हंगामा हुआ कि उन्हें सब कुछ छोड़ कर अपने ही फैन के साथ शादी करनी पड़ी. अगर आप अब भी इस एक्ट्रेस का नाम नहीं पता कर पाए, तो इस तस्वीर को गौर से देखिए और पहचानने की कोशिश करें कि ये कौन सी एक्ट्रेस हैं.
दिलीप साहब के साथ नजर आ रही एक्ट्रेस कौन
1958 में फिल्म मधुमति के दौरान दिलीप कुमार और वैजयंती माला की ये तस्वीर क्लिक की गई थी, जिसमें एक्ट्रेस बहुत ही इंटेंस लुक में नजर आ रही हैं. वैजयंती माला का नाम आते से ही आपके जहन में भी मैं क्या करूं राम मुझे बुड्ढा मिल गया और होठों पे ऐसी बात में दबा के चली आई जैसे गाने आ गए होंगे. उन्होंने अपने बेहतरीन गानों और डांस से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेटरन एक्ट्रेस वैजयंती माला के दिल में आखिर कौन था?
राज कपूर ने इस वजह से बना ली थी दूरी
कहा जाता है कि फिल्म संगम के दौरान वैजयंती माला की नजदीकियां राज कपूर के साथ बहुत बढ़ी. उस दौरान राज कपूर शादीशुदा थे, लेकिन जब यह बात राज कपूर की पत्नी कृष्णा कपूर को पता लगी तो वह अपना सामान बांधकर अपने बच्चों के साथ होटल में रहने चली गईं. ऐसे में जब राज कपूर को एहसास हुआ कि उनका घर इस वजह से टूट सकता है, तो उन्होंने वैजयंती माला से दूरी बना ली.
वैजयंती माला ने अपने फैन से की शादी
खबरों की मानें तो 13 साल की उम्र से इंडस्ट्री में काम कर रही वैजयंती माला ने अपने 1 फैन से ही शादी कर ली. दरअसल, एक बार वैजयंती माला को निमोनिया हो गया था और जब वो इलाज के लिए अस्पताल पहुंची, तो जो डॉक्टर थे वो उनके बहुत बड़े फैन थे. इसके बाद दोनों की मुलाकातें होती चली गईं और वैजयंती माला और डॉक्टर चमनलाल बाली ने 1968 में शादी कर ली. शादी के बाद वैजयंती माला ने बड़े पर्दे से तो दूरी बना ली, लेकिन उन्होंने कभी भी डांस से अपना नाता नहीं तोड़ा. दरअसल, वैजयंती माला एक क्लासिकल डांसर रह चुकी हैं और 89 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती और उनके डांसिंग स्किल्स का जवाब नहीं है.
फिल्म '72 हूरें' कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं