सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जो दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक तारीफे काबिल पति-पत्नी की जोड़ी का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और लोगों का दिल जीत रहा है. यह कपल जयपुर में स्ट्रीट फूड स्टॉल चलाते हैं, जो बेहद कम रेट में पर लोगों को खाना खिलाते हैं. दरअसल, उनका मकसद रुपए कमाना नहीं, बल्कि लोगों को खाना खिलाना है. इस वीडियो के वायरल होने पर लोग जमकर इस जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
30 रुपए में भर पेट खाना
ये पति-पत्नी केवल 30 रुपये में एक प्लेट पूरी सब्जी बेचते हैं. एक प्लेट में यहां 10 पूरियों के साथ आलू या छोले की सब्जी सर्व की जाती है. 10 रुपये में आपको भोजन के साथ एक कटोरी रायता भी मिल सकता है. इस दरियादिल जोड़े का एक वीडियो फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे 'Foodies.aao' हैंडल पर पोस्ट किया गया है और कैप्शन दिया गया है, 'मेहनती युगल 30 रुपये में पूरी सब्जी बेच रहा है- जयपुर स्ट्रीट फूड.'
लोग बोले- जरूर खाएंगे
फेसबुक पर इस वीडियो को 9 लाख 28 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि 5.8 हजार लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग कमेंट कर इस जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई, बहुत सस्ता है, खाओ ऐसे लोगों से जो मेहनत करते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत ही अच्छा और सस्ता भी.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'जयपुर जाएंगे तो जरूर जाएंगे हम.'
रेड कार्पेट पर नोरा फतेही ने पहनी खास तरह की ड्रेस, देख फैन्स बोले वाह..
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं