विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2023

Viral हुआ लग्जरी कंपनी का महंगा जैकेट, लोगों ने ली मौज, प्राइज जान उड़ जाएंगे होश

Cabbage Jacket: हाल ही में एक लग्जरी कंपनी का महंगा जैकेट सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल, एक इंटरनेशनल ब्रांड ने इस जैकेट को लॉन्च किया है, जो दिखने में किसी सब्जी की तरह है.

Viral हुआ लग्जरी कंपनी का महंगा जैकेट, लोगों ने ली मौज, प्राइज जान उड़ जाएंगे होश

Patta Gobhi Jacket: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो फैशनैबल दिखने की चाहत में पैसा पानी की तरह बहाने को तैयार रहते हैं. कुछ लोग लग्जरी ब्रांड के कपड़े खरीदना और पहना पसंद करते हैं. वहीं कुछ लोगों के लिए लग्जरी ब्रांड के कपड़े खरीदना एक ख्वाब जैसा है. आजकल फैशन ट्रेंड को समझना अपने आप में टेढ़ी खीर है. अक्सर देखने को मिलता है कि, अजीबोगरीब फैशन तेजी से वायरल होता है, जिसे लोग जल्दी ही ट्रोल करना शुरू कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही लग्जरी कंपनी का महंगा जैकेट सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिस पर लोग तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं.

कई बार देखा जाता है कि, मार्केट में कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें बिकने के लिए आ जाती हैं, जिसे देखकर लोगों को खुद की ही आंखों पर यकीन नहीं होता. इन दिनों कड़ाके की ठंड के बीच वायरल हो रही एक जैकेट हर किसी के होश उड़ा रही है. दरअसल, हाल ही में एक इंटरनेशनल ब्रांड ने एक ऐसा जैकेट लॉन्च किया है, जो दिखने में किसी सब्जी की तरह है. मार्केट में नयी आई इस पत्ता गोभी जैसे दिखने वाली जैकेट की कीमत का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. अगर आपको याद हो तो कुछ समय पहले वायरल फटी जींस देखकर लोग हैरान रह गए थे.

यहां देखें पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 'पत्ता गोबी' जैसी दिखने वाली ये जैकेट ऑनलाइन 59,999 रुपये में बिक रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस हरे रंग की जैकेट का स्क्रीनग्रैब Anu नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'पत्ता गोभी जैसा दिखने के लिए इनको 60 हजार दूं मैं?' बता दें कि, तेजी से वायरल हो रहा ये जैकेट डीजल ब्रांड का है, जो लग्जरी कपड़े बेचते हैं. 

डीजल का यह जैकेट एक विंटर जैकेट है, जिसकी कीमत 59,999 रुपये बताई जा रही है और ये ब्लू कलर में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इस जैकेट को W-Ralle regular fit dyed/washed winter jacket के तौर पर लिस्ट किया है.

वायरल हो रहे इस जैकेट के पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस कीमत में तो मैं एक बाइक खरीद लूंगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसे खरीदकर पहनने के बाद गाय हमारे पीछे पड़ जाएगी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मैं तो इस जैकेट के लिए 200 रुपये से एक पैसे ज्यादा न दूं.' एक हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fashion, Cabbage Jacket, Patta Gobhi Jacket, पत्ता गोभी जैकेट, Jacket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com