चीनी दिग्गज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) तीन महीने लापता रहने के बाद आज (बुधवार, 20 जनवरी) अचानक फिर से सामने आए हैं. उन्हें एक वीडियो कॉन्फ्रेन्स में भाग लेते हुए देखा गया है. दुनियाभर में आलोचना और भारी दबाव के बीच चीन के सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स (Global Times News) ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मा यह कह रहे हैं, "जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा तो हम फिर मिलेंगे." इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी BNO न्यूज ने भी जैक मा का वीडियो ट्वीट किया है.
चीन के लोकप्रिय उद्यमी जैक मा ने बुधवार को एक वार्षिक कार्यक्रम में ग्रामीण शिक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेंन्सिंग के जरिए संबोधित किया. ऑनलाइन प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में मा ने चर्चा की कि कैसे अधिक से अधिक परोपकार किया जाना चाहिए. हालांकि, अलीबाबा संस्थापक ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान अपने मौजूदा लोकेशन का कोई जिक्र नहीं किया.
#JUSTIN: #JackMa not disappear, here we go: Ma just had a video conference with 100 village teachers on Wednesday morning, saying: after #COVID19, we'll meet each other again https://t.co/cBm1ryZJQr
— Qingqing_Chen (@qingqingparis) January 20, 2021
ग्लोबल टाइम्स की चीफ रिपोर्टर किंगक्विंग शेन (Qingqing Chen) ने ट्वीट किया, "जैक मा लापता नहीं हैं. उन्होंने बुधवार की सबह 100 ग्रामीण शिक्षकों को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संबोधित किया है और कहा है कि कोरोना वायरस खत्म होते ही जल्द मिलेंगे."
वहीं, जैक मा के ऐसे अचानक दुनिया के सामने आ जाने पर सोशल मीडिया पर भी हलचल सी मच गई है. सोशल मीडिया पर लोग जैक मा के अचानक सामने आने पर काफी हैरान हैं और फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं.
‘Showed up' https://t.co/TUf0NvAkZ5
— Robin Brant 白洛宾 (@robindbrant) January 20, 2021
Jack Ma made his first public appearance after three months ,
— Oye_Chirag (@ChiragOye) January 20, 2021
People be like : pic.twitter.com/tXyaEx9GSK
#JackMa has resurfaced after two months.
— Cindy Wan (@CindyWan19) January 20, 2021
(https://t.co/niv4cFgjT7 photos) pic.twitter.com/LnSnvElTb2
Jack Ma returns pic.twitter.com/CCNIu9EMGT
— cranko (@El_Cranko) January 4, 2021
LOST & FOUND. Once Jack ma was Lost, now he is Found #jackmamissing
— Santanu B. (@shan_calcutta) January 20, 2021
Mera paas Ma hai
— KN Vaidyanathan (@KNVaidy) January 5, 2021
Has a whole new connotation#JackMa
Where is #jackma? #jackmamissing pic.twitter.com/zO8igjfBJu
— Talk Radio Gold (@talkradiogold) January 18, 2021
इस दौरान सोशल मीडिया पर उनके जैसे ही दिखने वाले एक शख्श का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वह हू-ब-हू जैक मा जैसा ही लग रहा है.
Found at last.....#JackMa #jackmamissing @abhiandniyupic.twitter.com/kq0MCVqMTR
— iSmartShivaa | 🇮🇳 | (@iSmartShivaa) January 14, 2021
बता दें कि आमतौर पर मिलनसार और मीडिया के बीच रहने वाले मा को आखिरी बार पिछले साल 25 अक्टूबर को शंघाई सम्मेलन सार्वजनिक रूप से देखा गया था. इस दौरान मा ने चीन के वित्तीय नियामकों की आलोचना की थी. उसके बाद से अफवाहों का बाजार गर्म है कि चीनी सरकार अलीबाबा का नियंत्रण अपने हाथों में ले सकती है. इस अफवाह को तब और बल मिला जब जैक मा महीनों तक लापता रहे. पिछले दो महीनों से चीन की जिनपिंग सरकार पर भी दुनिया भर में उंगलियां उठ रही थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं