विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

सोचिए कितनी डरावनी होगी वो कहानी जिसने हैरी पॉटर के लेखक को डरा दिया !

दोनों ने एजेंट के साथ घर को देखना शुरू किया और जिस तरह से घर में एक के बाद एक ऑड और अजीब चीजें दिखती रहीं उससे उस घर के हॉंटेड होने की बात उनके और इस कहानी को पढ़ने वाले सभी के मन में पक्की होती चली गई...

सोचिए कितनी डरावनी होगी वो कहानी जिसने हैरी पॉटर के लेखक को डरा दिया !
अपने उपन्यास-क्रम हैरी पॉटर से इक्कीसवीं सदी की सबसे मशहूर उपन्यासकार अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. हम बात कर रहे हैं जेके रोलिंग की. सोचिए जरा कहानी, उपन्यास और कल्पना की दुनिया पर राज करने वाली लेखिका अगर किसी की कहानी की तारीफ करें तो वह कैसी होगी... जेके रोलिंग ने हाल ही में लेखक और ब्लॉगर आलिविया ए कॉल की स्टोरी को री-ट्वीट किया. पहले ही ट्विटर पर वायरल हो रही कॉल इस कहानी को ट्रेंड करने में इससे और मदद मिली.
 
तो आखिर क्या है वो कॉल की वो कहानी जो कर रही थी ट्विटर पर धमाल. दरअसल, लेखक और ब्लॉगर आलिविया ए कॉल अपने पति के साथ हाल ही मे यूएसए के लोइस विलले में शिफ्ट हुईं. यहां वह दोनों एक एजेंट के साथ किराए पर एक घर को देखने गए और इस घर में उन्हें जो-जो ड़रावने अनुभव हुए वह कॉल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर फोटोज के साथ साझा किए.

अपने पति के साथ घर देखने गई कॉल ने बताया कि वह घर जहां शुरुआत में उन्‍हें क्यूट लगा वहीं उनके पति को वह शुरुआत से ही डरावना.
 
 
 

दोनों ने एजेंट के साथ घर को देखना शुरू किया और जिस तरह से घर में एक के बाद एक ऑड और अजीब चीजें दिखती रहीं उससे उस घर के हॉंटेड होने की बात उनके और इस कहानी को पढ़ने वाले सभी के मन में पक्की होती चली गई...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com