मुंबई:
पत्रकार जे डे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार जिग्ना वोरा को पहले से जे डे को मारे जाने के प्लॉट के बारे में पता था। जे डे की चार बाइक सवार हमालावरों ने जून 2011 में उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। जे डे की हत्या से पहले के 3 महीनों में जिग्ना की अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से 36 बार फोन पर बात हुई थी। जे डे की मौत से हैरान पत्रकारों ने आपस में कई बार बातचीत की लेकिन जिग्ना वोरा के मोबाइल पर न कोई फोन आया और न कोई फोन किया गया।
डे की हत्या के वक्त वोरा सिक्किम और दार्जिलिंग की यात्रा पर थीं और अपना फोन इस्तेमाल भी नहीं कर रही थीं। पुलिस का कहना है कि डे और वोरा की आपस में प्रोफेशनल रंजिश थी। डे की हत्या के बाद एक पत्रकार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि छोटा राजन ने उसे फोन किया और कहा कि हत्या के पीछे जिग्ना वोरा का हाथ है।
डे की हत्या के वक्त वोरा सिक्किम और दार्जिलिंग की यात्रा पर थीं और अपना फोन इस्तेमाल भी नहीं कर रही थीं। पुलिस का कहना है कि डे और वोरा की आपस में प्रोफेशनल रंजिश थी। डे की हत्या के बाद एक पत्रकार ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि छोटा राजन ने उसे फोन किया और कहा कि हत्या के पीछे जिग्ना वोरा का हाथ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं