Social Media Viral Post: तुर्की समेत कई देशों में भूकंप ने कोहराम मचा दिया है. कई ज़िंदगियां तबाह हो चुकी हैं. अभी राहत और बचाव का कार्य जारी है. सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ दिल दहलादेने वाली तस्वीरें वायरल हो रही हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बचाव दल ने एक डॉगी को रेस्क्यू किया है. भूकंप के कारण ये डॉगी मलबे में दबा हुआ था. जब बचाव दल ने इसे खोजा तो यह बिल्कुल ज़िंदा निकला. इस डॉगी को देखने के बाद लोग बेहद खुश हैं.
देखें वायरल वीडियो
A Miracle! 💞 Search & rescue team finds a dog buried in the rubble in the aftermath of the earthquake in #Turkey. We are praying that this Angel's family is found and they are reunited. 🙏💛🐕 pic.twitter.com/vS1Qp7C9m5
— World Animal News (@WorldAnimalNews) February 8, 2023
इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में ये ख्याल आया होगा कि खुदा की मर्जी के बगैर कुछ नहीं हो सकता है. कई घंटे बिना खाए-पीये ये डॉगी ज़िंदा है. कई मुश्किल हालातों का सामना करने के बाद भी ये बिल्कुल स्वस्थ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राहतकर्मी इस डॉगी को बचा चुके हैं. डॉगी को सबसे पहले पानी पिलाया गया.
सोशल मीडिया पर यह भावुक वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है. इस वीडियो को World Animal News ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 5 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- जाको राखे साइंया, मार सके ना कोई. वहीं इस वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ईश्वर सबकी रक्षा करे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं