विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2024

इटली की महिला ने ऐसे पूरा किया अपनी दादी का सपना, बड़ी खूबसूरती से पहनाई साड़ी, दादी की स्माइल ने जीता लोगों का दिल

इटालियन डीजे और इंफ्लुएंसर ओली एस्से ने अपने दादी को साड़ी पहनाई और यादगार पल को कैमरे में कैद किया.

इटली की महिला ने ऐसे पूरा किया अपनी दादी का सपना, बड़ी खूबसूरती से पहनाई साड़ी, दादी की स्माइल ने जीता लोगों का दिल
इटली की महिला ने ऐसे पूरा किया अपनी दादी का सपना

इटली की एक महिला (Italian woman) ने एक शानदार वीडियो में अपनी दादी के साड़ी पहनने के सपने को पूरा किया, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स खुश हो गए. इटालियन डीजे और इंफ्लुएंसर ओली एस्से ने अपने दादी को साड़ी पहनाई और यादगार पल को कैमरे में कैद किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनकी दादी इतनी खुश थीं कि उन्होंने साड़ी पहनने के बाद थोड़ा डांस भी किया.

20 साल पहले, ओली की दादी अपने परिवार के साथ मुंबई आई थीं, जब उन्होंने भारत में एक महीना बिताया और यहां की संस्कृति का आनंद लिया. तभी से उनकी इच्छा साड़ी पहनने की थी, लेकिन उस सपने को पूरा होने में कई साल लग गए.

ओली ने कहा, “मेरी नन्ना और भारत की कहानी 20 साल पहले शुरू हुई, जब उसने अपने परिवार के साथ छुट्टियों के लिए मुंबई आने का फैसला किया. उसने मुझसे कहा, कि हर कोई बहुत अद्भुत लग रहा था, खासकर जब से उसे टेलीविजन सीरीज, सैंडोकन पसंद थी, और वह भारतीय परिधानों को पसंद करती थी, क्योंकि वह खुद एक हाई फैशन टेलर थी. उसने भारत में एक महीना बिताया, उसने कपड़े खरीदे और उसने संस्कृति का आनंद लिया, लेकिन वह किसी से भी अपनी साड़ी की प्लेट्स बनवाने में शर्म महसूस करती थी. और वह वास्तव में ऐसा करना चाहती थी.'' 

देखें Video:

जैसे ही ओली को अपनी दादी के सपने के बारे में पता चला, उसने इसे सच करने का फैसला किया. “जब मैंने यह सुना, तो मैं तुरंत खड़ी हो गई, और उससे कहा- आज वह दिन है जब मैं आपका सपना सच कर दूंगी. मैंने अपनी साड़ी निकाली और उसे पहनाने में मुझे बहुत मजा आया. वह अद्भुत लग रही थी! और मैंने भी आनंद लिया, क्योंकि वह पूरी दुनिया की हकदार है. लव यू नॉनिसिमा.”

ऑली एस्से के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह फिलहाल मुंबई में रहती हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com