विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2015

दूसरे बच्चे की चाहत में हर संभव कोशिश कर रही हैं किम कर्दशियां


लॉस एंजेलिस : टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां दोबारा गर्भवती होने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं। इस क्रम में उन्होंने गर्भवती होने में सहायक खाना पकाने वाले खानसामा, गर्भावस्था प्रशिक्षक और प्राचीन चिकित्सा पद्धति के जानकार को रखा है।

एक सूत्र ने वेबसाइट 'mirror.co.uk' को बताया, "किम ने अपने भोजन में गर्भवती होने में मदद करने वाले सभी पोषक तत्वों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष रसोईया रखा है। उसका मासिक मेहनताना पांच हजार पौंड (करीब पौने 5 लाख रुपये) है। उनकी नई खुराक में मछली व ओमेगा-3 फैटी एसिड्स शामिल हैं। उनके रसोईये का कहना है कि ये चीजें गर्भवती होने के लिए जरूरी हैं।"

किम के रैपर पति कान्ये वेस्ट को भी ऐसी ही विशेष खुराक लेने के लिए कहा गया है। सूत्र ने कहा, "गर्भवती होने में आ रही दिक्कतें किम की नाक में दम किए हुए हैं। वह गर्भवती होने के लिए सब कुछ करने को तैयार हैं।"

किम व कान्ये के आंगन में जून 2013 में बेटी नॉर्थ वेस्ट की किलकारियां गूंजीं। वह उनकी पहली संतान हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेलीविजन, रियलिटी स्टार, किम कर्दशियां, गर्भवती, प्राचीन चिकित्सा पद्धति, Kim Kardashian, Baby Bump, TV Realty Star
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com