तेहरान:
ईरान ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित पिशगाम रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में एक जीवित बंदर भेजा है।
प्रेस टीवी द्वारा सोमवार को जारी रपट के अनुसार, बंदर को लेकर अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान किया और बाद में यान सुरक्षित लौट आया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तेहरान स्थित अरबी भाषा के अल-अलम चैनल के हवाले से कहा कि ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी ने इस परियोजना का अध्ययन किया और इसे सम्पन्न किया।
समाचार एजेंसी फार्स के अनुसार, पिशगम रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यान को ईरानी रक्षा मंत्रालय के अंतरिक्ष विभाग द्वारा एक पूर्व निर्धारित कक्षा के लिए छोड़ा गया।
अंतरिक्ष यान की अंतरिक्ष में मौजूदगी की अवधि के बारे में कोई रपट नहीं सामने आई है। इसके पहले अंतरिक्ष में बंदर भेजने की ईरान की एक कोशिश विफल साबित हुई थी।
प्रेस टीवी द्वारा सोमवार को जारी रपट के अनुसार, बंदर को लेकर अंतरिक्ष यान ने अंतरिक्ष के लिए प्रस्थान किया और बाद में यान सुरक्षित लौट आया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने तेहरान स्थित अरबी भाषा के अल-अलम चैनल के हवाले से कहा कि ईरान की अंतरिक्ष एजेंसी ने इस परियोजना का अध्ययन किया और इसे सम्पन्न किया।
समाचार एजेंसी फार्स के अनुसार, पिशगम रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष यान को ईरानी रक्षा मंत्रालय के अंतरिक्ष विभाग द्वारा एक पूर्व निर्धारित कक्षा के लिए छोड़ा गया।
अंतरिक्ष यान की अंतरिक्ष में मौजूदगी की अवधि के बारे में कोई रपट नहीं सामने आई है। इसके पहले अंतरिक्ष में बंदर भेजने की ईरान की एक कोशिश विफल साबित हुई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं