विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

मूंगफली लेने पहुंचे IPS अधिकारी, देखते ही डर गया ठेले वाला, पूछा- चालान काटोगे क्या ? और फिर...

युवक अचानक IPS अधिकारी को देखकर डर जाता है और उनसे कहता है कि आप चालान काटने आए हैं.

मूंगफली लेने पहुंचे IPS अधिकारी, देखते ही डर गया ठेले वाला, पूछा- चालान काटोगे क्या ? और फिर...
मूंगफली लेने पहुंचे IPS अधिकारी, देखते ही डर गया ठेले वाला

सोशल मीडिया पर वाराणसी (Varanasi) के एडिशनल कमिश्‍नर सुभाष दुबे (Subhash Dubey) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह सड़क किनारे ठेला लगाए एक युवक के पास 20 रुपये की मूंगफली खरीदने पहुंचे हैं. इस दौरान ठेलेवाले का रिएक्शन देखने लायक है. क्योंकि उसे लगता है कि पुलिसवाले उसका चालान काटने आए हैं और वह डर जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि IPS सुभाष दुबे वाराणसी में सड़क किनारे मूंगफली बेच रहे एक ठेलेवाले के पास अचानक पहुंच जाते हैं और उससे 20 रुपये की मूंगफली देने को कहते हैं.

लेकिन, युवक अचानक IPS अधिकारी को वहां देखकर डर जाता है और उनसे कहता है कि आप चालान काटने आए हैं. इस दौरान युवक ने अपने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगा रखा है. जब वह मूंगफली वाले से 20 रुपये की मूंगफली देने को कहते हैं तो युवक उनसे पूछता है, 'चालान काटोगे क्‍या?' इस पर IPS अधिकारी कहते हैं कि नहीं चालान क्यों काटेंगे. हम मूंगफली नहीं खा सकते क्या, मूंगफली खाने आए हैं चालान नहीं काटेंगे.' ये सुनकर मूंगफली बेच रहे युवक के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

देखें Video:

वीडियो देखकर यूजर्स IPS अधिकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि IPS अधिकारी का ठेलेवाले से इतने सरल और सहज तरीके से बात करने का अंदाज उनको पसंद आया. आपको बता दें, कि सुभाष दुबे इस समय वाराणसी में एडिशनल कमिश्‍नर के पद पर पर तैनात है. सुभाष दुबे 2005 बैच के IPS अधिकारी हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. वीडियो में IPS अधिकारी युवक से मास्क लगाने की बात भी कहते हैं.

ये भी देखें : जॉब इंटरव्यू का दर्दनाक वीडियो कर गया मशहूर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com