विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2023

पैर नहीं है तो क्या, हौसले की उड़ान तो है, खड़ी चट्‌टान पर चढ़ते शख्स का वीडियो हुआ वायरल

वीडियो में एक शख्स जिसके दोनों पैर नहीं हैं, आर्टिफिशियल फिक्सचर के सहारे सीधी खड़ी चट्‌टान पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. देखने वाले उसकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे हैं.

पैर नहीं है तो क्या, हौसले की उड़ान तो है, खड़ी चट्‌टान पर चढ़ते शख्स का वीडियो हुआ वायरल
हौसले की उड़ान दिखाते इस वीडियो को देख आप भी होंगे इंस्पायर

बड़ी से बड़ी बाधा हौसले से पार की जा सकती है. माउंट क्लाइंबिंग के शौक को दोनों पैरों की जगह लगे आर्टिफिशियल फिक्सचर भी रोक नहीं पाए. उस व्यक्ति को खड़ी चट्‌टान पर चढ़ता देख लोग पलके झपकाना भूल जा रहे हैं. इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक जिसके दोनों पैर नहीं हैं, आर्टिफिशियल फिक्सचर के सहारे सीधी खड़ी चट्‌टान पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है. देखने वाले उसकी हिम्मत की दाद देते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

ट्विटर पर आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने यह वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है, मजबूत विल पावर वाले व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं है. यह आप पर निर्भर करता है कि, आप अपने जीवन और परिस्थिति के बारे में क्या सोचते हैं और अपने सपनों को पूरा करने के लिए क्या करते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति सीधी खड़ी चट्‌टान पर चढ़ने की कोशिश करता नजर आ रहा है, जबकि उसके दोनों पैर नहीं हैं. पैरों की जगह स्पाइक्स जुड़े आर्टिफिशियल फिक्सचर लगे हैं. वीडियो में वह व्यक्ति ऊपर चढ़ने के लिए काफी प्रयास करता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को 79 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 13 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वीडियो में नजर आ रहे व्यक्ति के साहस को बहुत से लोगों ने दाद दी है. एक व्यक्ति ने लिखा है, हम सामान्य स्थिति में भी ऐसा करने को सोच नहीं सकते हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा है, जहां मन में भय नहीं हो, बहुत कुछ सीखा ला सकता है.

ये भी देखें- शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरों से घिरे आए नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video Of Man Climbs A Steep Cliff, Double Amputee Man Climbs A Steep Cliff, नकली पैरों से चट़टान पर चढ़ने का वीडियो, IPS Officer Shares Video, Inspirational Video, Motivational Video, Heart Touching Video, Trending Video, Social Media, Viral News, ट्रेंडिंग वीडियो, वायरल वीडियो, आईपीएस ऑफिसर, IPS Officer, IPS, Mountain Climber, Strength, Persistence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com