भारत में ठंड का मौसम (Winter In India) आ चुका है. लोगों ने ठंड के कपड़े निकाल लिए हैं और अब सुबह और रात को कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आपने देखा होगा कि पालतू जानवरों को ठंड के दौरान गर्म कपड़े पहनाए जाते हैं. लेकिन उन जानवरों का क्या, जो बेसहारा हैं? ठंड के दौरान कई पशुओ और पक्षियों की जान चली जाती है. उनको अगर गर्म कपड़े पहनाए जाएं तो उनकी भी जान बच सकती है. इस संदेश के साथ आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा (IPS Dipanshu Kabra) ने एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कड़कड़ाती ठंड में एक बकरा स्वेटर पहने (Goat Wearing Sweater) खड़ा हुआ है.
दीपांशु काबरा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ठंड उन्हें भी लगती है जो कह नहीं सकते... अपने आसपास रहने वाले मूक प्राणियों की खामोशी को समझें और उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास करें, हर साल शीतलहर के कारण बड़ी संख्या में पशु, पक्षियों की जान चली जाती है, आपके छोटे से प्रयास से उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है...'
ठंड उन्हें भी लगती है जो कह नहीं सकते...
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) November 5, 2020
अपने आसपास रहने वाले मूक प्राणियों की खामोशी को समझें और उन्हें ठंड से बचाने का प्रयास करें, हर साल शीतलहर के कारण बड़ी संख्या में पशु,पक्षियों की जान चली जाती है, आपके छोटे से प्रयास से उन्हें ठंड से बचाया जा सकता है..। pic.twitter.com/D14Bfx2vaJ
इस पोस्ट को आईपीएस ने 5 नवंबर की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 300 से ज्यादा लाइक्स और कई री-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों ने वादा किया है कि वो पशुओं की मदद करेंगे.
Good morning sir ,jarur e Kam karunga ,#HelpChain
— Manas Bastia (@BastiaManas) November 5, 2020
केवल ठंड ही नही उन्हें पीड़ा भी होती है
— नील कृष्ण (@Neel61283712) November 5, 2020
जरूर कोशिश करूंगा सर मै
— SANJU SINGH (@Sanjusyk) November 5, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं