विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2021

IPL 2021: 30 सेकंड के Video में देखें Devdutt Padikkal का तूफान, 51 गेंद में ठोक डाला शतक

IPL 2021 RR Vs RCB: देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार अंदाज में आईपीएल का पहला शतक (Devdutt Padikkal Maiden Century) जड़ा. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

IPL 2021: 30 सेकंड के Video में देखें Devdutt Padikkal का तूफान, 51 गेंद में ठोक डाला शतक
IPL 2021 RR Vs RCB: 30 सेकंड के Video में देखें Devdutt Padikkal का तूफान, 51 गेंद में ठोक डाला शतक

IPL 2021 RR Vs RCB: आरसीबी (RCB) ने देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के आकर्षक शतक और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की शानदार अर्धशतकीय पारी से इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में राजस्थान रॉयल्स को 21 गेंद रहते 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर इस सत्र में लगातार चौथी जीत दर्ज की. देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार अंदाज में आईपीएल का पहला शतक (Devdutt Padikkal Maiden Century) जड़ा. उन्होंने 51 गेंद पर शतक जड़ा. 52 गेंद खेलते हुए 101 रन की नाबाद पारी खेली. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

पडीक्कल का यह आईपीएल में पहला शतक है जिसके लिये उन्होंने 52 गेंदों का सामना किया और इसमें 11 चौके और छह छक्के लगाये। वह आईपीएल में सैकड़ा लगाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज हैं. लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए वह ऐसा करने वाले सबसे युवा हैं. इस प्रदर्शन के लिये इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को ‘मैन ऑफ द मैच' चुना गया.

देखें Video:

राजस्थान रॉयल्स शीर्ष क्रम की विफलता के बावजूद नौ विकेट पर 177 रन बनाने में सफल रही थी. लेकिन बल्लेबाजों के लिये मददगार इस पिच पर यह लक्ष्य चुनौतीपूर्ण नहीं था और वो भी पिछले सभी मैचों में जीत से आत्मविश्वास से भरी आरसीबी के लिये तो बिलकुल नहीं. 

पडीक्कल और कोहली के बीच पहले विकेट के लिये 181 रन की साझेदारी टीम की लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी भागीदारी भी रही. टीम ने 16.3 ओवर में 181 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम इस तरह चारों मैचों में जीत से आठ अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी. 

कोहली ने पारी के पहले ही ओवर में लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल की गेंद को छक्के के लिये उठाकर बड़ी पारी खेलने के इरादे जाहिर कर दिये थे. उन्होंने पडीक्कल को इस साझेदारी में आक्रामक होने दिया और वह दूसरे छोर पर बीच बीच में शॉट लगाकर उनका साथ निभाते रहे. लेकिन अंत में उन्होंने अपनी पारी को तेजी दी जिसमें उन्होंने 47 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के जमाये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com