IPL 2021: गेंदबाज की रहस्यमयी बॉल पर बोल्ड हुए सुनील नरेन, तो रिकी पोंटिंग बनाया ऐसा चेहरा - देखें Video

IPL 2021 DC Vs KKR: ललित यादव (Lalit Yadav) ने जैसे ही सुनील नरेन (Sunil Narine) को बोल्ड किया, तो कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने गजब का रिएक्शन दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

IPL 2021: गेंदबाज की रहस्यमयी बॉल पर बोल्ड हुए सुनील नरेन, तो रिकी पोंटिंग बनाया ऐसा चेहरा - देखें Video

IPL 2021 DC Vs KKR: रहस्यमयी बॉल पर बोल्ड हुए सुनील नरेन, तो रिकी पोंटिंग बनाया ऐसा चेहरा - देखें Video

IPL 2021 DC Vs KKR: शानदार फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की 41 गेंद में 82 रन की पारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया. मैच में ललित यादव (Lalit Yadav) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो बड़े विकेट झटके. उन्होंने एक ही ओवर में इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) और सुनील नरेन (Sunil Narine) को आउट किया. लेकिन सबसे खास था सुनील नरेन का विकेट. ललित यादव (Lalit Yadav) ने जैसे ही सुनील नरेन (Sunil Narine) को बोल्ड किया, तो कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने गजब का रिएक्शन दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इयोन मॉर्गन का विकेट लेने के बाद ललित यादव ने सुनील नरेन को रहस्यमयी गेंद डाली. जिसको वो खेल नहीं पाए और बोल्ड हो गए. आउट होने के बाद नरेन की खड़े-खड़े पिच को देखने लगे. डग आउट में बैठे कोच रिकी पोंटिंग ने हैरान रह गए और गजब का रिएक्शन दिया. इन दो विकेट के बाद ही केकेआर बैकफुट पर आ गया था.

देखें Video:

जीत के लिये 155 रन से कमोबेश आसान लक्ष्य को दिल्ली ने तीन विकेट खोकर 21 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. साव ने 41 गेंद में 11 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाये. उन्होंने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिये 132 रन की साझेदारी करके दिल्ली की जीत सुनिश्चित की दी थी. 

पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई केकेआर की शुरूआत खराब रही और चौथे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज नीतिश राणा (15) को अक्षर पटेल ने पवेलियन भेजा. इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने कुछ देर किला लड़ाने की कोशिश की लेकिन मार्कस स्टोइनिस ने दसवें ओवर में त्रिपाठी को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस जीत के बाद दिल्ली सात मैचों में दस अंक लेकर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई जबकि केकेआर इतने ही मैचों में चार अंक के साथ पांचवें स्थान पर है.