IPL 2020: आईपीएल (Indian Premier League) में कुछ दिनों पहले किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस (Kings XI Punjab Vs Mumbai Indians) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था, जहां दो सुपर ओवर (Super Over) खेलने के बाद पंजाब ने मुंबई को हराया था. 36वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. सांस रोक देने वाले मुकाबले में सबसे ज्यादा सुर्खियां एक मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) ने बटौरी थीं. सुपर ओवर के दौरान कैमरे पर नजर आईं, तो फैन्स ने उनका नाम 'सुपर ओवर गर्ल' (Super Over Girl) रख दिया. अब इस मिस्ट्री गर्ल का खुलासा हो गया है. इस मिस्ट्री गर्ल का नाम रियाना लालवानी (Riana Lalwani) है. वो किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को सपोर्ट करने स्टेडियम में आई थीं.
किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा. फिर सुपर ओवर भी ड्रॉ रहा. दूसरे सुपर ओवर में जब मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए, तो कैमरा मैन ने स्टेडियम में कैमरा घुमाया. स्क्रीन पर उनका चेहरा नजर आ गया. फिर सोशल मीडिया पर वो इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. लोगों ने कैमरा मैन को ही अवॉर्ड देने की सलाह दे डाली. कई लोगों ने उनकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और जमकर तारीफ की.
#MIvsKXIP
— Digvijay Singh Devda (@digvijay_1177) October 18, 2020
Reason number 99 to watch IPL pic.twitter.com/OQcVbjxeAM
I support her team,no matter to what team she is supporting #KXIP#MIvKXIP#SuperOver
— Simmha (@SimranHayer4) October 18, 2020
Hats off to the cameraman...Thanks pic.twitter.com/TjG6y5es6w
Sting would have made another Desert Rose had he seen her today.#MIvsKXIP #KXIPvsMI pic.twitter.com/08ZozhAkJa
— Pranit Bhandula (@pranitbhandula) October 18, 2020
#MIvsKXIP
— Vartika (@Arey_Vartika) October 18, 2020
Everyone: Who win today's match.
Camera man: pic.twitter.com/jpf3gwj3BW
#MIvKXIP
— Pranjal Tripathi (@pranjalt22) October 18, 2020
Efforts Matters
Cameraman efforts too pic.twitter.com/1U0tCTnUE4
कौन है सुपर ओवर गर्ल
सुपर ओवर गर्ल जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही है, उसका नाम रीना लालवानी है. रियाना KXIP का समर्थन कर रही थीं. वो स्टैंड्स से टीम को चीयर करती नजर आ रही थीं. 5 घंटे तक चले इस मुकाबले में आखिरकार उनकी पसंदीदा टीम ने मुकाबला जीत लिया. उनकी टीम ने टूर्नामेंट की सबसे दमदार टीम को हराया तो वो खुशी से उछल पड़ीं.
इंस्टाग्राम पर उनके बायो में 'वही सुपर ओवर गर्ल' लिखा है. वो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मजेदार मीम्स भी शेयर कर रही हैं. जो उनके लिए बनाए जा रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब स्टेडियम में महिला प्रशंसकों की तस्वीरें वायरल हुई हैं. पिछले दो आईपीएल सत्रों के दौरान भी ऐसा ही हुआ था जब दर्शकों को खेल देखने की अनुमति दी गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं