IPL 2019 RCB vs KXIP: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मैच के दौरान अचानक गेंद गुम हो गई. ऐसा नहीं कि छक्का गया हो और बॉल ढूंढने में परेशानी हो गई हो. बीच मैदान से गेंद अचानक गायब हो गई. गेंदबाज भी गेंद मांगने लगा. पूरी टीम गेंद को ढूंढने लगी. नई बॉल के लिए रेफरल अंपायर भी आ गया. तब पता चला कि गेंद अंपायर की जेब में थी.
IPL 2019: विराट कोहली को 'गोलियां' मारने लगीं अनुष्का शर्मा, फिर 'चीकू' ने किया ऐसा, देखें VIDEO
MUST WATCH: Where's the Ball? Ump pocket
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2019
https://t.co/HBli0PYxdq pic.twitter.com/ir0FaT11LN
आरसीबी बल्लेबाजी कर रहा था और टाइम आउट के बाद 15वां ओवर फेका जाना था. पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत गेंदबाजी करने आए थे. वो बार-बार गेंद मांग रहे थे. लेकिन किसी के पास बॉल नहीं थी. कप्तान आर. अश्विन भी हैरान रह गए. उन्होंने अंपायर से गेंद की मांग की. अंपायर ने कह दिया कि बॉल उनके पास नहीं है. जिसके बाद नई गेंद आई. टीवी री-प्ले में दिखाया गया कि अंपायर ने अपनी जेब में गेंद रख ली थी. जिसके बाद उन्होंने गेंद निकाल ली. ये फनी मोमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Umpires are stealing the show this year #IPL2019 #RCBvKXIP https://t.co/7yiRbbWkTw
— _Ryan_ (@zoro_Thehero) April 25, 2019
Ball missing in the beginning of the over and find it in umpire's pocket. Matlab #IPL aur kuch bhi.
— Arbaz Raza (@the_arbazraza_) April 24, 2019
Magician umpire!!!#IPL2019 #RCBvKXIP
The ball is missing? Who ate it? Did somebody come back from retirement? #KXIPvRCB pic.twitter.com/xmHHcfJ3Tp
— Manya (@CSKian716) April 24, 2019
Gully cricket at its best!
— Naveen Bagga (@naveenbagga1) April 24, 2019
Ball lost! #IPL2019 #RCBvKXIP
— illiterate (@anpadh00) April 24, 2019
Bails girti nahin hain...balls milti nahin hain. #RCBvKXIP #IPL
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 24, 2019
एक यूजर ने लिखा- 'इस साल आईपीएल में अंपायर ने सभी की नजरें खीचीं हुई है.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'बॉल पहले गुम हो जाती है और फिर अंपायर की जेब में मिलती है. मतलब आईपीएल में कुछ भी हो रहा है.' एक ने लिखा- 'गली क्रिकेट इससे अच्छा है. बताओ गेंद गुम हो गई.' कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा- 'बेल्स गिरती नहीं हैं... बॉल्स मिलती नहीं हैं.'
एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) के आतिशी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद 19वें ओवर में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की शानदार गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई. आईपीएल में प्ले ऑफ (IPL 2019 Play Off) में पहुंचने की उम्मीदें बेंगलुरु (RCB) के लिए अभी तक जिंदा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं