विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2019

मैच में अचानक गुम हो गई गेंद, ढूंढती रही पूरी टीम, लोग बोले- 'IPL का मजाक बना दिया...' देखें VIDEO

IPL 2019 RCB vs KXIP: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

मैच में अचानक गुम हो गई गेंद, ढूंढती रही पूरी टीम, लोग बोले- 'IPL का मजाक बना दिया...' देखें VIDEO
IPL 2019 RCB vs KXIP: मैच में अचानक गुम हो गई गेंद, ढूंढती रही पूरी टीम.

IPL 2019 RCB vs KXIP: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. मैच के दौरान अचानक गेंद गुम हो गई. ऐसा नहीं कि छक्का गया हो और बॉल ढूंढने में परेशानी हो गई हो. बीच मैदान से गेंद अचानक गायब हो गई. गेंदबाज भी गेंद मांगने लगा. पूरी टीम गेंद को ढूंढने लगी. नई बॉल के लिए रेफरल अंपायर भी आ गया. तब पता चला कि गेंद अंपायर की जेब में थी. 

IPL 2019: विराट कोहली को 'गोलियां' मारने लगीं अनुष्का शर्मा, फिर 'चीकू' ने किया ऐसा, देखें VIDEO

आरसीबी बल्लेबाजी कर रहा था और टाइम आउट के बाद 15वां ओवर फेका जाना था. पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत गेंदबाजी करने आए थे. वो बार-बार गेंद मांग रहे थे. लेकिन किसी के पास बॉल नहीं थी. कप्तान आर. अश्विन भी हैरान रह गए. उन्होंने अंपायर से गेंद की मांग की. अंपायर ने कह दिया कि बॉल उनके पास नहीं है. जिसके बाद नई गेंद आई. टीवी री-प्ले में दिखाया गया कि अंपायर ने अपनी जेब में गेंद रख ली थी. जिसके बाद उन्होंने गेंद निकाल ली. ये फनी मोमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

IPL 2019: विराट कोहली ने बाउंड्री पर लोगों से कही ऐसी बात, स्टेडियम में जमकर मचने लगा हंगामा, देखें VIDEO

एक यूजर ने लिखा- 'इस साल आईपीएल में अंपायर ने सभी की नजरें खीचीं हुई है.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'बॉल पहले गुम हो जाती है और फिर अंपायर की जेब में मिलती है. मतलब आईपीएल में कुछ भी हो रहा है.' एक ने लिखा- 'गली क्रिकेट इससे अच्छा है. बताओ गेंद गुम हो गई.' कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा- 'बेल्स गिरती नहीं हैं... बॉल्स मिलती नहीं हैं.'

IPL 2019: विराट कोहली ने कैच लेने के बाद 'चिढ़ाया' तो गुस्सा गए अश्विन, फेंकने लगे सामान, देखें VIDEO

एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) के आतिशी अर्धशतक और मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के बाद 19वें ओवर में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) की शानदार गेंदबाजी से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर (Royal Challengers Bangalore) ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) में यहां किंग्स इलेवन पंजाब को 17 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई. आईपीएल में प्ले ऑफ (IPL 2019 Play Off) में पहुंचने की उम्मीदें बेंगलुरु (RCB) के लिए अभी तक जिंदा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com