IPL 2019 KKR vs MI: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमें कोलकाता (KKR) ने मुंबई (MI) को 34 रन से हरा दिया है. 232 रन का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) (34 गेंद में 91 रन, छह चौके, नौ छक्के) की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद सात विकेट पर 198 रन ही बना सकी. हार्दिक (Hardik Pandya) के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और उनके बाद शीर्ष स्कोरर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे जिन्होंने 26 रन बनाए. उनकी इस पारी को काफी सराहा जा रहा है. वर्ल्ड कप करीब है और पंड्या (Hardik Pandya) के फॉर्म को देखकर फैन्स काफी एक्साइटिड हैं. ट्विटर पर फैन्स कुछ इस तरह बधाई दे रहा हैं.
IPL 2019: KKR के खिलाफ हार्दिक पांड्या की पारी पर फिदा हुआ यह बॉलीवुड सुपरस्टार, Tweet हुआ वायरल
हार्दिक पांड्या में आई माता और बाद भैरु बाबा @jatinsapru @hardikpandya7 @cricketaakash
— चौकीदार कुलदीप बोहरा (@kuldeepbohra_07) April 29, 2019
वेस्टइंडीज वालों की बोल रहे हैं हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज का ही खिलाड़ी है गलती से इंडिया टीम में सिलेक्शन हो गया
— Kashyap Shashi (@KashyapShashi2) April 29, 2019
क्या बात है हार्दिक पांड्या, लाजवाब बल्लेबाजी।हरना जितना तो है ही लेकिन आपने अपनी खेल से सबका दिल जीत लिया @hardikpandya7#HardikPandya
— INDIA FIRST (@4MeIndiaFirst) April 28, 2019
हार्दिक पांड्या का पिटाई देख कर दिल खुश हो गया,Hardik Pandya is best player on world. आगे विस्व कप है ,अच्छो की तो देख पतली हो गयी।
— क्रान्ति कुमार वर्मा( चौकीदार) (@krantik5100) April 28, 2019
हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में नये शेर की तरह है।
— RAJNEESH PANDEY (@JiRAJNEESHji) April 28, 2019
भले ही स्टाइल आफ प्लेइंग अलग हो पर पांड्या में सहवाग जैसी निडरता दिखती है।
I love the Style & boldness of Hardik Pandya.#LionRising
हार्दिक पांड्या के सामने दुनिया का कोई भी स्पिनर क्यों ना सामने आ जाये
— Ritesh Barnwal13 (@Riteshbarnwal20) April 28, 2019
हार्दिक सब को बेंड बजा देगा
एक फैन ने लिखा- 'हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) में आई माता और बाद भैरु बाबा.' वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- 'वेस्टइंडीज वालों की बोल रहे हैं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वेस्टइंडीज का ही खिलाड़ी है गलती से इंडिया टीम में सिलेक्शन हो गया...' एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- 'क्या बात है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), लाजवाब बल्लेबाजी. हरना जितना तो है ही लेकिन आपने अपनी खेल से सबका दिल जीत लिया.'
IPL 2019: 17 साल के इस खिलाड़ी ने जड़ा धोनी जैसा शॉट, बोले- 'माही नहीं बल्की...' देखें VIDEO
???? | #KungFuPandya is striking the ball cleanly and we're all loving it #OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #KKRvMI @hardikpandya7 pic.twitter.com/RLbALGbF3z
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 29, 2019
केकेआर (KKR) की टी20 क्रिकेट में यह 100वीं जीत भी है. टीम ने आईपीएल (IPL 2019) में अब तक 91 जबकि चैंपियन्स लीग टी-20 में नौ जीत दर्ज की हैं. केकेआर ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (Shubman Gill) (76) और क्रिस लिन (54) के अर्धशतकों के बाद रसेल (40 गेंद में नाबाद 80, आठ छक्के, छह चौके) की तेजतर्रार पारी से दो विकेट पर 232 रन बनाए जो मौजूदा सत्र का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 31 मार्च को रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ दो विकेट पर 231 रन बनाए थे.
IPL 2019: फूट-फूटकर रोने लगीं चीयरलीडर्स, जब सांस रोक देने वाले मुकाबले में हारा KKR, देखें VIDEO
इसके जवाब में मुंबई इंडियन्स की टीम हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) (34 गेंद में 91 रन, छह चौके, नौ छक्के) की ताबड़तोड़ पारी के बावजूद सात विकेट पर 198 रन ही बना सकी. हार्दिक के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया और उनके बाद शीर्ष स्कोरर सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 26 रन बनाए. केकेआर की ओर से रसेल ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 25 रन देकर दो विकेट चटकाए. हैरी गुर्नी और सुनील नारायण ने भी क्रमश: 37 और 44 रन देकर दो दो विकेट चटकाए.
इस जीत से केकेआर के 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. मुंबई इंडियन्स 12 मैचों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बरकार है. मुंबई इंडियन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक ने कहा कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच में हार्दिक पंड्या को दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिलने के कारण उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.
डिकाक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, 'जब हार्दिक और कीरेन (पोलार्ड) बल्लेबाजी के लिये उतरे तो अच्छा होता कि हमारे कुछ कम विकेट गिरे होते. लेकिन दुर्भाग्य से आज ऐसा नहीं हुआ. शुरू में विकेटों का पतन हो गया तथा हार्दिक को दूसरे छोर से मदद नहीं मिलने से हमारे लिये मुश्किल बढ़ी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं