
आईपीएल (IPL 2019) की शुरुआत 23 मार्च से होगी. पहला मुकाबला एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच होगा. इस मैच के बाद से ही आईपीएल (Indian Premier League) का महाकुंभ शुरू हो जाएगा. जिसके लिए टीम जमकर नेट्स पर पसीना बहा रही है. पिछली बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस बार भी बादशाहत को हासिल करना चाहेगी. जिसके लिए टीम स्टेडियम में नेट्स पर पसीना बहा रही है. प्रैक्टिस के दौरान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
IPL 2019: ऋषभ पंत के ऊपर बैठ गए शिखर धवन, दर्द के मारे बोलने लगे- 'बचा लो मुझे...' देखें VIDEO
एमएस धोनी (MS Dhoni) नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे. गेंदबाज उनको अटैकिंग बॉल डाल रहा था. जिसका जवाब धोनी (MS Dhoni) आगे बढ़कर लंबे शॉट्स से दे रहे थे. आगे बढ़कर शॉट मारने से रोकने के लिए गेंदबाज ने फुल टॉस गेंद छाती की तरफ डाली. धोनी (MS Dhoni) थोड़ा आगे बढ़े और शॉट जड़ दिया. धोनी (MS Dhoni) आईपीएल में अटैकिंग शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. धोनी (MS Dhoni) ने प्रैक्टिस के दौरान बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश की. जिसमें वो कामयाब रहे. इस बार भी उनकी टीम दमदार फॉर्म के साथ उतरने की कोशिश करेगी.
IPL 2019: एमएस धोनी ने फैन को देखकर फिर लगाई दौड़, हाथ मिलाते ही फैन करने लगा ऐसा, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
पिछले साल टीम को तीसरी बार चैम्पियन बनाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने अंबाती रायुडू और केदार जाधव के साथ अभ्यास किया, जो हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्हें मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग और बल्लेबाजी कोच माइक हसी से चर्चा करते देखा गया. फ्लेमिंग और हसी की देखरेख में धोनी, रायुडू, जाधव, सुरेश रैना और अन्य बल्लेबाज नेट पर अभ्यास करते देखे गये. हसी ने उम्मीद जतायी कि टीम पिछले साल की सफलता को फिर से दोहराने में सफल रहेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं