ईल मछलियों से लदे ट्रक के पलटने की ये तस्वीरें देखकर 'रोंगटे' खड़े हो जाएंगे...

दरअसल, हादसे की वजह से ट्रक में लदे कन्टेनर उछलकर सड़क पर फैल गए थे, जिनकी वजह से एक के बाद एक पांच कारें एक दूसरे से भिड़ गईं, और कन्टेनरों से निकल-निकलकर ढेर सारा चिपचिपा (और घिनौना भी) पदार्थ भी कारों के ऊपर, और सड़क पर फैल गया...

ईल मछलियों से लदे ट्रक के पलटने की ये तस्वीरें देखकर 'रोंगटे' खड़े हो जाएंगे...

हादसे के दौरान ईल मछलियों से भरे कन्टेनर उछलकर हाईवे पर आ गिरे, जिससे पांच कारें एक दूसरे से टकरा गईं...

खास बातें

  • ओरेगॉन में हाईवे 101 पर ईल मछलियों से भरा एक ट्रक पलट गया
  • मछलियों के कन्टेनर सड़क पर गिरे, जिनसे पांच कारें भी टकरा गईं
  • मछलियों के शरीर से निकला चिपचिपा पदार्थ सारी कारों और सड़क पर फैल गया
नई दिल्ली:

हादसे होना कितना भी दुर्भाग्यपूर्ण क्यों न हों, किसी भी देश में हाईवे पर उनका होना कतई आम बात है... लेकिन कभी-कभार ऐसा भी होता है कि किसी हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं होने के बावजूद कुछ ऐसा दिख जाता है, जो रातों की नींदें उड़ा देता है... ठीक यही हुआ अमेरिका के ओरेगॉन राज्य में एक हाईवे पर, जहां पुलिस तथा फायर डिपार्टमेंट के लोग एक हादसे की वजह से बेहद 'चिपचिपे' काम में फंस गए...

दरअसल, ओरेगॉन में हाईवे 101 पर एक ट्रक चला जा रहा था, और उसमें ज़िन्दा ईल मछलियों से भरे 13 कन्टेनर लदे हुए थे... 'स्लाइम ईल' कहलाने वाली इन मछलियों की खासियत यह है कि वे मुश्किल घड़ी आने पर एक बेहदद चिपचिपा द्रव अपने शरीर से निकालती है... लगभग साढ़े तीन टन मछलियां लादे यह ट्रक हाईवे पर ऐसी जगह पहुंचा, जहां सड़क का एक हिस्सा मरम्मत की वजह से बंद था, लेकिन ट्रक पलट गया, क्योंकि ड्राइवर साल्वाटोर ट्रागाले वक्त रहते ब्रेक नहीं लगा पाया...

'द ओरेगॉन लाइव' के अनुसार, इस हादसे की वजह से ट्रक में लदे कन्टेनर उछलकर सड़क पर फैल गए थे, जिनकी वजह से एक के बाद एक पांच कारें एक दूसरे से भिड़ गईं, और कन्टेनरों से निकल-निकलकर ढेर सारा चिपचिपा (और घिनौना भी) पदार्थ भी कारों के ऊपर, और सड़क पर फैल गया... दरअसल, जैसा हमने पहले भी बताया, स्लाइम ईल मछलियां मुश्किल महसूस करने पर यह चिपचिपा पदार्थ अपने शरीर से निकालती हैं, सो, अब आप समझ ही गए होंगे, सड़क पर क्या फैला...

पुलिस के मुताबिक, जिन कारों से कन्टेनर आकर टकराए, उनमें सवार लोगों को सौभाग्य से ज़्यादा चोटें नहीं आईं... कुछ ही घंटों में सड़क को साफ भी कर दिया गया, और मछलियों को भी हटा दिया गया, लेकिन कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, जो रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी हैं...
 

 
 
 
वैसे, सिर्फ तस्वीरें ही नहीं, आपकी नींद उड़ाने के लिए वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर मौजूद हैं...
 
अब सोचिए, अगर आप लोगों को तस्वीरें और वीडियो देखकर 'घिन' आ रही है, तो फायर डिपार्टमेंट के इन 'अभागे' कर्मियों को कैसा महसूस हो रहा होगा, जिन्हें सड़क को साफ करने का काम सौंपा गया था...
 
और अंत में ओरेगॉन ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट कर काम के खत्म होने की जानकारी दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि रात को वे लोग कतई सो नहीं पाएंगे...
 
बताया गया है कि ये मछलियां 'भोजन' बनने के लिए कोरिया भेजी जा रही थीं... यह बात हमने सिर्फ जानकारी देने के लिए आप लोगों को बताई है, क्योंकि जो इस वक्त आपके मन में है, उस फीलिंग से इस जानकारी का कोई लेना-देना नहीं है...

ऐसी ही रोचक 'ज़रा हटके' ख़बरें और भी पढ़ें...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com