चिन्मयी श्रीपदा ने #RapeThreatNotOk से ट्विटर पर कैंपन भी चलाया है.
नई दिल्ली:
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर दुनिया भर में महिला अधिकार और सुरक्षा की बात हो रही है, वहीं मशहूर गायिका चिन्मयी श्रीपदा को ट्विटर पर रेप और जान से मारने की धमकी दी गई है. इस धमकी के बाद चिन्मयी श्रीपदा ने ऑनलाइन याचिका दायर कर आपत्तिजनक या धमकी देने वाले अकाउंट को बंद करने की मांग की है. अपनी मुहिम को सफल बनाने के लिए चिन्मयी श्रीपदा ने #RapeThreatNotOk से ट्विटर पर कैंपन भी चलाया है. यह याचिका www.change.org पर है. चिन्मयी श्रीपदा ने दुनियाभर की महिलाओं की सुरक्षा की खातिर लोगों से इस कैंपेन को सफल बनाने की अपील की है. यह याचिका ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी को भेजेंगी.
36 घंटे में इस याचिका पर 40 हजार से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं. उनके इस कैंपेन पर भारी संख्या में लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं.
हाल ही में जल्लीकट्टू के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली श्रीपद ने याचिका में लिखा है कि जब उन्हें ट्विटर धमकी दी गई तो वह काफी घबरा गईं थीं. रेप की धमकी को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रेप महिलाओं की आवाज दबाने का सबसे घटिया तरीका है.
उन्होंने कहा कि अगर ट्विटर महिलाओं को डराने धमकाने वालों के अकाउंट बड़ी संख्या में हमेशा के लिए बंद करेगा तो यह दुनिया भर में ऐसा करने वालों को कड़ा संदेश मिलेगा.
36 घंटे में इस याचिका पर 40 हजार से ज्यादा लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं. उनके इस कैंपेन पर भारी संख्या में लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) March 7, 2017
हाल ही में जल्लीकट्टू के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाली श्रीपद ने याचिका में लिखा है कि जब उन्हें ट्विटर धमकी दी गई तो वह काफी घबरा गईं थीं. रेप की धमकी को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि रेप महिलाओं की आवाज दबाने का सबसे घटिया तरीका है.
उन्होंने कहा कि अगर ट्विटर महिलाओं को डराने धमकाने वालों के अकाउंट बड़ी संख्या में हमेशा के लिए बंद करेगा तो यह दुनिया भर में ऐसा करने वालों को कड़ा संदेश मिलेगा.
We're working hard to make Twitter safer.
— Twitter Safety (@TwitterSafety) February 7, 2017
Here's an update on some changes we're introducing today: https://t.co/RFRMIczsFf
Honestly, so many of us take this for granted, but threats like this has happened to me various times and we need to do something about it. https://t.co/YgbQAvAlmO
— Hamsyalekha (@ihamsya) March 7, 2017
@Chinmayi Why cant @Twitter mandate evry acc should be verified with Aadhaar so these perverts cant use fake accounts. #RapeThreatsNotOk
— Elango YK (@elangoyk) March 7, 2017
मालूम हो कि हाल ही में ट्विटर ने रेप की धमकी देने वालों से निपटने की बात कही थी. इस मामले में ट्विटर विश्वास दिलाया है कि वे ट्विटर को सुरक्षित बनाने के लिए बदलाव पर काम कर रहे हैं.@Chinmayi Agreed. Full support to this tweet. Rapethreats not evn in social media but even for a joke is wrong. People shud raise above this
— tamizhan (@TamizhanLogical) March 7, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं