इन दिनों पुष्पा फिल्म (Pushpa Movie) की बहुत ज़्यादा ही चर्चा हो रही है. इस फिल्म में अल्लु अर्जुन (Allu Arjun) ने जबर्दस्त की एक्टिंग की है. हॉलीवुड हो या बॉलीवुड, या फिर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, सभी लोग पुष्पा मूवी से बहुत ही ज़्यादा इंफ्लुएंस हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर आपको हर दूसरे या तीसरे रील्स में इस पर एक रील देखने को मिल जाएगा. एक शख्स इस मूवी से इतना इंस्पायर हो गया कि लाल चंदन की स्मलिंग करने लगा. पुलिस ने उसे धर भी लिया. उसके बाद पूरी सोशल मीडिया पर इस लड़के की कहानी ही शेयर की जा रही है.
पुष्पा, पुष्पा राज... मैं झुकेगा नहीं
पुष्पा फ़िल्म देखकर यासीन इनायतुल्ला को लाल चंदन स्मगल करने का आईडिया आया और उसने करीब ढाई करोड़ का लाल चंदन गाड़ी में लादा और उसके ऊपर फल और सब्जियाँ लोड कर दीं।
— हम लोग We The People (@humlogindia) February 3, 2022
महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली के पास यासीन इनायतुल्ला को पकड़ लिया है।
अब यासीन झुकेगा भी और पैर भी पकड़ेगा। pic.twitter.com/F9l4Z5eTR9
बेचारा पकड़ा गया
एक जंगल में एक स्मगलर था।
— 𝘈𝘢𝘴𝘩 𝘈𝘯𝘶𝘳𝘶𝘥𝘥𝘩 (@AashAnuruddh) February 3, 2022
नाम था यासीन इनायतुल्ला।
उसने पुष्पा देखी।
इंस्पायर हुआ।
कहा, रुकूंगा नहीं।
2.45 करोड़ का लाल चंदन स्मगल करने चला।
ट्रक में भरा चंदन, ऊपर से फल-सब्जियों का गठबंधन।
महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली के पास धर लिया
अब होगा अभिनंदन। pic.twitter.com/tOFxMUhgpF
अब मत गलती करना
पुष्पा फ़िल्म देखकर यासीन इनायतुल्ला को लाल चंदन स्मगल करने का आईडिया आया और उसने करीब ढाई करोड़ का लाल चंदन गाड़ी में लादा और उसके ऊपर फल और सब्जियाँ लोड कर दीं।
— Arvind Pandey (@ArvindP67820085) February 3, 2022
महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली के पास यासीन इनायतुल्ला को पकड़ लिया है।
अब यासीन झुकेगा भी और पैर भी पकड़ेगा। pic.twitter.com/uyk0FaLcrV
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के आधार पर शख्स का नाम यासीन इनायतुल्ला (yasin inayatullah) है. उसने पुष्पा देखी और इंस्पायर हो गया. इंस्पायर होकर उसने 2.45 करोड़ का लाल चंदन स्मगल कर दिया और उसे ट्रक में भरकर बेचने चल दिया. लकड़ी को फल और सब्ज़ियों से ढंक दिया. मगर बेचारे के साथ अन्याय हो गया, महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली के पास यासीन इनायतुल्ला को धर लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं