Anand Mahindra Shares Ladakh Football Stadium Photos: बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया पोस्ट से नेटिजंस को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा का ट्विटर हैंडल दिलचस्प और इंस्पायरिंग पोस्ट्स से भरा हुआ है, जो अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेता है. उन्होंने इस बार फॉलोअर्स के साथ लद्दाख में तैयार नए फुटबॉल स्टेडियम की पिक्स शेयर करते हुए वहां फुटबॉल मैच का मजा लेने की इच्छा जताई है.
यहां देखें पोस्ट
That view takes your breath away. And not because of oxygen depletion!! At some point in the future I want to be physically present at a Football match in that stadium on a Sunday, Instead of being a couch potato and watching cricket on TV! https://t.co/BxJoehTKjW
— anand mahindra (@anandmahindra) April 23, 2023
खेलो इंडिया के तहत तैयार ओपन सिंथेटिक ट्रैक और एस्ट्रोटर्फ वाला यह फुटबॉल स्टेडियम लद्दाख में सी लेवल से 11 हजार फुट ऊंचाई पर है और देश में सबसे ऊंचाई पर स्थित स्टेडियम है. स्टेडियम की क्षमता 10 हजार दर्शकों की है. आनंद महिंद्रा ने स्टेडियम की पिक्स को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'यह दृश्य आपकी सांसों को रोक सकता है, लेकिन ऐसा ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं होगा. मैं काउच पोटैटो की तरह टीवी पर क्रिकेट मैच देखने के बजाए इस स्टेडियम में बैठ कर फुटबॉल मैच का आनंद जरूर लेना चाहूंगा'. बर्फीली वादियों के बीच फुटबॉल स्टेडियम की ये पिक्स इंटरनेट यूजर्स को अमेज कर रही हैं.
आनंद महिंद्रा द्वारा इन पिक्स को शेयर करने के बाद तीन लाख से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है और चार हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. तीन सौ से ज्यादा बार इस पोस्ट को रीट्वीट किया गया है. यूजर्स ने पिक्स की तारीफ करते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये ब्रेथ टेकिंग व्यू हैं. सोच नहीं सकता इतने सुंदर स्टेडियम में बैठकर मैच देखना कितना रोमांचकारी अनुभव होगा.'
Arpita-Aayush की ईद पार्टी में पहुंचे Salman Khan-Sangeeta Bijlani, Aamir, Preity Zinta और अन्य सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं