Indonesia में भूकंप और सुनामी के बाद फटा ज्वालामुखी.
Indonesia, Jakarta: इंडोनेशिया के भूकंप एवं सुनामी प्रभावित सुलावेसी द्वीप पर स्थित माउंट सोपुतान ज्वालामुखी बुधवार को फट गया और इससे निकले लावा का गुबार हवा में 4,000 मीटर तक फैल गया. राज्य आपदा एजेंसी ने लोगों से ज्वालामुखी से कम से कम चार किलोमीटर दूर रहने को कहा है. इसने कहा कि लोगों को फिलहाल वहां से निकालने की आवश्यकता नहीं है. सोपुतान ज्वालामुखी पालु शहर से करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. पालु में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के कारण सुनामी आ गयी थी, जिसमें कम से कम 1,400 लोग मारे गये. सोशल मीडिया पर ज्वालामुखी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वैज्ञानिकों ने बताया, इंडोनेशिया में सुनामी ने क्यों मचाई थी भयंकर तबाही
इंडोनेशिया में मलबे में से जीवित लोगों के निकलने की उम्मीद भी घटती जा रही है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पूरी नहीं हो पा रही जरूरतों की सूची बहुत लंबी है. राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा कि बर्बाद हुए पालू शहर के आस-पास के चार इलाकों में मृतकों की संख्या 1,407 तक पहुंच गई है और 519 शवों को दफनाया जा चुका है.
सरकारी बचाव कर्मी पूरी तरह बर्बाद हुए पालू शहर के आधा दर्जन प्रमुख स्थानों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इनमें होटल रोआ-रोआ भी शामिल है जहां अब भी 60 लोगों के दबे होने की आशंका है. एक शॉपिंग मॉल, एक रेस्तरां और बालारोआ इलाके भी इनमें शामिल हैं.
इंडोनशिया में तेज भूकंप के बाद सुनामी, भारी तबाही के आसार
सुनामी से प्रभावित इंडोनेशिया की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया
इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी पीड़ितों की सहायता के लिए भारत ने व्यापक अभियान शुरू करते हुए दो विमान और नौसेना के तीन पोत भेजे हैं जिनमें राहत सामग्री लदी है. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच एक अक्टूबर को टेलीफोन पर हुई बातचीत तथा इंडोनेशिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहायता स्वीकार किए जाने के बाद भारत ने ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया.
वैज्ञानिकों ने बताया, इंडोनेशिया में सुनामी ने क्यों मचाई थी भयंकर तबाही
Java Krakatoa volcano indonesia, continues to feed the island that grows more and more, lava flows run down its slopes, situation that continues tonight. October 2. https://t.co/zCrqxWoQgQ#corelionnews #news #new #present #travel #world #worldnews #indonesia #java #volcano pic.twitter.com/wjYCDgNjGL
— Corelion, LLC (@corelionnews) October 3, 2018
इंडोनेशिया में मलबे में से जीवित लोगों के निकलने की उम्मीद भी घटती जा रही है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि पूरी नहीं हो पा रही जरूरतों की सूची बहुत लंबी है. राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने कहा कि बर्बाद हुए पालू शहर के आस-पास के चार इलाकों में मृतकों की संख्या 1,407 तक पहुंच गई है और 519 शवों को दफनाया जा चुका है.
सरकारी बचाव कर्मी पूरी तरह बर्बाद हुए पालू शहर के आधा दर्जन प्रमुख स्थानों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. इनमें होटल रोआ-रोआ भी शामिल है जहां अब भी 60 लोगों के दबे होने की आशंका है. एक शॉपिंग मॉल, एक रेस्तरां और बालारोआ इलाके भी इनमें शामिल हैं.
इंडोनशिया में तेज भूकंप के बाद सुनामी, भारी तबाही के आसार
सुनामी से प्रभावित इंडोनेशिया की मदद के लिए भारत ने ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया
इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी पीड़ितों की सहायता के लिए भारत ने व्यापक अभियान शुरू करते हुए दो विमान और नौसेना के तीन पोत भेजे हैं जिनमें राहत सामग्री लदी है. विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो के बीच एक अक्टूबर को टेलीफोन पर हुई बातचीत तथा इंडोनेशिया द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहायता स्वीकार किए जाने के बाद भारत ने ऑपरेशन ‘समुद्र मैत्री’ शुरू किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं