
महामारी के बीच पर्यटन सबसे मुश्किल उद्योगों में से एक था, क्योंकि कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोग घर पर ही रहते थे. वहीं, अब रेस्तरां और होटल धीरे-धीरे खुल रहे हैं और मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं, स्थानीय गंतव्यों के साथ यात्रियों के बीच लोकप्रियता बढ़ रही है. होटल व्यवसायी पर्यटकों को आकर्षित करने और एक यादगार छुट्टी बनाने के लिए नए और नए अनुभवों को महसूस करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में, गुलमर्ग में कोलाहोई स्की रिसॉर्ट, परिसर में एक नया इग्लू कैफे (Igloo Cafe) खुलने के बाद से यह सुर्खियों में छाया हुआ है. इस इग्लू कैफे में बर्फ और बर्फ से बने टेबल होते हैं, जिसमें आगंतुकों और ग्राहकों के लिए गर्म भोजन परोसा जाता है.
देखिए कैफे की कुछ तस्वीरें:
First Igloo Cafe comes up in kashmir's Gulmarg pic.twitter.com/ILcL1uDIuI
— Basit Zargar (باسط) (@basiitzargar) January 27, 2021
यह इग्लू कैफे लगभग 15 फीट ऊंचा और 26 फीट गोल है. यह नया रेस्तरां आर्कटिक आश्रयों से कुछ स्थानीय स्पर्शों से प्रेरित है. दीवार पर एक धनुषाकार द्वार और पैटर्न के साथ, इस अनोखे कैफे में 4 टेबल और लगभग 16 मेहमान के लिए जगह है. होटल मालिक ने पहले केवल पर्यटकों को आकर्षित करने के इरादे से इग्लू बनाने की शुरुआत की थी. लेकिन, गुलमर्ग में हुई बर्फबारी ने उनको और कुछ जायदा करने को प्रोत्साहित किया. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि 20 मजदूर और 15 दिन के परिश्रम के बाद एक अच्छा कैफे बनकर तैयार हो गया.
First Igloo Cafe comes up in kashmir's Gulmarg pic.twitter.com/cN6zf2Apfz
— Umar clicks (@umarclicks) January 27, 2021
इग्लू कैफे को आम लोगों के लिए खोल दिया है. बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक इस कैफे में चाय-नाश्ता और लंच डिनर करने के लिए आ रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर लोग इस इग्लू कैफे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और कमेंट करके बहुत सारे सवाल पूछ रहे हैं. एक यूयजर ने पूछा कि, ‘कैफे में तापमान कैसा है और मेन्यू में लोगों को क्या सर्व किया जा रहा है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं