यूएई में भारतीय ने जीता ‘जैकपॉट’, 25 साल तक प्रतिमाह मिलेंगे 5.5 लाख रुपये

भारतीय नागरिक नटराजन यह ‘जैकपॉट’ जीतने वाले पहले व्यक्ति हैं, जो यूएई से बाहर के हैं. नटराजन (49) ने अमीरात ड्रा का एफएएसटी5 ग्रैंड पुरस्कार जीता है. इस जीत से उन्हें अगले 25 वर्षों तक प्रति माह 25 हजार दिरहम (5.6 लाख रुपये) मिलेंगे.

यूएई में भारतीय ने जीता ‘जैकपॉट’, 25 साल तक प्रतिमाह मिलेंगे 5.5 लाख रुपये

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में परियोजना प्रबंधक मगेश कुमार नटराजन ने शुक्रवार को एक ‘जैकपॉट' (एक प्रकार की लॉटरी) जीत लिया, जिससे उन्हें अगले 25 वर्षों तक हर महीने 5.5 लाख रुपये से अधिक की कमाई होगी. भारतीय नागरिक नटराजन यह ‘जैकपॉट' जीतने वाले पहले व्यक्ति हैं, जो यूएई से बाहर के हैं. नटराजन (49) ने अमीरात ड्रा का एफएएसटी5 ग्रैंड पुरस्कार जीता है. इस जीत से उन्हें अगले 25 वर्षों तक प्रति माह 25 हजार दिरहम (5.6 लाख रुपये) मिलेंगे.

नटराजन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे अपने जीवन में और अपनी पढ़ाई के दौरान बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. समाज के कई लोगों ने पढ़ाई पूरी करने में मेरी मदद की. यह मेरे लिए समाज को वापस लौटाने का समय है. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि समाज में मेरा योगदान जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

नटराजन ने अपना अधिकांश जीवन तमिलनाडु के अंबूर में बिताया है. 2019 से इस साल की शुरुआत तक सऊदी अरब में उनका चार साल का कार्य अनुबंध था जिस दौरान उनके जीवन में अहम मोड़ का मंच तैयार हुआ.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)