विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

शादी में दूल्हे ने दुल्हन का खुद किया गज़ब का Photoshoot, यूं दिए शानदार पोज़ - देखें VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कपल के शादी के दिन का वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन का खुद ही फोटोशूट (Groom Clicks Photos of Bride) कर रहा है. 

शादी में दूल्हे ने दुल्हन का खुद किया गज़ब का Photoshoot, यूं दिए शानदार पोज़ - देखें VIDEO
Viral Video: शादी में दूल्हे ने दुल्हन का खुद किया गज़ब का Photoshoot
नई दिल्ली:

आजकल लोगों के बीच फोटोग्राफी (Photography) का क्रेज़ काफी ज्यादा देखने को मिलता है. मौका कोई भी हो, लोग अपनी जिंदगी के हर खूबसूरत पल को कैमरे में कैद करना चाहते हैं. फोटोग्राफी के तो आपने बड़े-बड़े शौकीन देखे होंगे,  लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कपल देखा है, जो अपनी शादी की रस्में और मेहमानों को छोड़कर अपनी फोटोग्राफी खुद करते हों? अगर नहीं तो अब देख लीजिए. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक कपल के शादी के दिन का वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) हो रहा है, जिसमें दूल्हा अपनी दुल्हन का खुद ही फोटोशूट (Groom Clicks Photos of Bride) कर रहा है. 

शादी के इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन शादी के खूबसूरत जोड़े में सज-धज कर कुर्सी पर बैठकर शानदार पोज़ दे रही है और दूल्हा DSLR कैमरे से अलग-अलग एंगल से दु्ल्हन का फोटोशूट कर रहा है. फोटो क्लिक करने के बाद दूल्हा - दुल्हन को तस्वीरें भी दिखाता हुआ नजर आ रहा है. शादी के जोड़े में कपल काफी जंच भी रहा है. 

यहां देखें वीडियो

इस वीडियो को couple_official_page के इंस्टाग्राम अकाउंट के रील पर शेयर किया गया है, जिसको हजारों लोग पसंद कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में कपल के बारे में अपनी राय भी दे रहे हैं. 

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "इस दूल्हा को कोरोना में कैमरा नहीं मिला क्या? उसमें भी पैसे बचा लिए."

एक यूजर ने लिखा, "आपको भी चाहिए क्या ऐसा टैलेंटेड पति?"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह आइडिया भी सही है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com