
Hong Kong vs India cleanliness: क्या सिर्फ ऊंची इमारतें और सुंदर सड़कें ही किसी देश को विकसित बनाती हैं? इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं भारत के एक ट्रैवल व्लॉगर, जिनका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने हांगकांग की सफाई और भारत की गंदगी को लेकर एक ईमानदार बहस छेड़ दी है. व्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल @travelwithsamalvlogs पर यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हांगकांग की साफ-सुथरी सड़कें, नीली चमचमाती नदियां और हरियाली से सजी क्यारियां दिखाते हैं.
भारत बनाम हांगकांग सफाई (viral travel vlog India)
इसके साथ ही वह कहते हैं, ऐसी ही इमारतें, नदियां और हरियाली तो हमारे देश भारत में भी हैं, लेकिन वहां कोई घूमना पसंद क्यों नहीं करता? वह आगे कहते हैं, हमारे यहां हर कोने पर पान की पीक, गुटखे के पैकेट, प्लास्टिक की बोतलें और कचरा बिखरा होता है. असली फर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में नहीं, बल्कि लोगों की सोच और जिम्मेदारी में है. इस 1 मिनट के वीडियो में व्लॉगर यह भी कहते हैं कि, अगर भारतीय नागरिक खुद को जवाबदेह मानने लगें, तो भारत भी हांगकांग से किसी मामले में पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने एकदम सीधी और सच्ची बात कही...हमें बाहर जाने की जरूरत इसलिए पड़ती है, क्योंकि वहां सफाई दिखती है. वरना हमारे यहां भी कम खूबसूरती नहीं है.
यहां देखें वीडियो
भारतीय व्लॉगर का हांगकांग वीडियो (Hong Kong vs India cleanliness)
वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोग कमेंट कर रहे हैं और अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, जब साफ हवा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट अच्छा हो, तो लोग सिस्टम से खुश रहते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, भारत में आजादी तो है, लेकिन जिम्मेदारी नहीं, यही कारण है कि हम अपने देश को ही गंदा कर देते हैं. यह वीडियो केवल सफाई की बात नहीं करता, यह हमारी मानसिकता, आदतों और सामाजिक सोच पर भी सवाल उठाता है. एक छोटी सी क्लिप ने लोगों को बड़ा आईना दिखा दिया है कि, असली बदलाव बाहर नहीं, हमारे अंदर से शुरू होता है.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं