क्या आपने हॉलीवुड की मशहूर मूवी 'घोस्ट राइडर' देखी है? अगर नहीं भी देखी तो कम से कम उसका पोस्टर तो देखा ही होगा. इस फिल्म में हीरो निकोलस केज और उसकी आग निकालने वाली बाइक आज भी लोगों के जेहन से नहीं निकली है. कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भी बेंगलुरु की ट्रैफिक में फंसा ऐसा ही एक अजीब तरह से कस्टमाइज रॉयल एनफील्ड दिखाई दी. यूजर्स वीडियो में दिख रहे शख्स को इंडियन घोस्ट राइडर बता रहे हैं.
दरअसल, बाइकिंग के शौकिन कई लोग घोस्ट राइडर की तरह बाइक खरीदते रहते हैं. वहीं रोड पर एडवेंचर पसंद करने वाले कई लोग अपनी बाइक को कस्टमाइज भी करवा लेते हैं. ऐसे ही किसी शख्स के बेंगलुरु की ट्रैफिक में फंसने पर किसी और राहगीर ने उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @m_r_b_o_s_s_ नाम की प्रोफाइल से पोस्ट इस वीडियो क्लिप को मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स ने देखा है. लाखों लोगों ने इसे पसंद किया है. मिस्टर बॉस ने वीडियो क्लिप के डिटेल में लिखा है, 'इंडियन घोस्ट राइडर.'
यहां देखें वीडियो
बाइक घोस्ट राइडर की फर्स्ट कॉपी
सोशल मीडिया पर इन दिनों तहलका मचा रहे वायरल वीडियो में दिख रही बाइक को घोस्ट राइडर की फर्स्ट कॉपी बताया जा रहा है. वीडियो में ट्रैफिक जाम में फंसकर सिग्नल ग्रीन होने का इंतजार कर रहा घोस्ट राइडर की बाइक का हैंडल काफी ऊंचा है. लग रहा है कि वह खड़े होकर बाइक चला रहा है. बाइक के दोनों साइलेंसर से खतरनाक आवाज आ रही है. बाइकर ने भी अपना पूरा फिल्मी हुलिया बना रखा है. आसपास के सभी लोग मुड़-मुड़कर उसे देख रहे हैं.
फनी कमेंट्स में कुछ बेहद मजेदार
वीडियो पर आए सैकड़ों फनी कमेंट्स में कुछ बेहद मजेदार हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'ये तो मीसो एप से ऑर्डर किया हुआ सस्ता घोस्ट राइडर लग रहा है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे पता है कि आखिर ये कहां जा रहा है. अपने कंधे के इलाज के लिए ये हड्डियों के डॉक्टर के पास जा रहा है.' तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसे लोग छपरी प्रो कहलाते हैं.' चौथे ने इसे 'इंडियन वेस्ट राइडर' करार दिया है.
ये Video भी देखें: Air India Express उड़ानें रद्द होने से यात्री परेशान, देखें एयरपोर्ट से Ground Report
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं