विज्ञापन
This Article is From May 12, 2021

किसानों ने पौधों से मूंगफली निकालने के लिए बाइक से किया ऐसा जुगाड़, हर्ष गोयनका भी हो गए फैन - देखें Video

हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) द्वारा शेयर किया गया एक पुराना वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां भारतीय किसानों ने पौधों से मूंगफली निकालने के लिए गजब का जुगाड़ (Indian farmers Jugaad Technique For Groundnut Farming By Bike) किया.

किसानों ने पौधों से मूंगफली निकालने के लिए बाइक से किया ऐसा जुगाड़, हर्ष गोयनका भी हो गए फैन - देखें Video
किसानों ने पौधों से मूंगफली निकालने के लिए किया ऐसा जुगाड़, हर्ष गोयनका भी हो गए फैन - देखें Video

भारतीय जुगाड़ के मामले में सबसे आगे रहते हैं. कम खर्च में कुछ अलग करने के लिए भारतीयों को जाना जाता है. सोशल मीडिया पर कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हालही में एक वीडियो सामने आया था, जहां एक भारतीय ने छोटे और बड़े फलों को अलग करने के लिए गजब का जुगाड़ किया. उन्होंने तीन बॉक्स के ऊपर दो लोहे की रॉड रखीं और फल को स्पिन करना शुरू कर दिया. बड़े फल आगे वाले बॉक्स में गिर रहे थे और छोटे पीछे वाले बॉक्स में गिर रहे थे. इसी बीच हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) द्वारा शेयर किया गया एक पुराना वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां भारतीय किसानों ने पौधों से मूंगफली निकालने के लिए गजब का जुगाड़ (Indian farmers Jugaad Technique For Groundnut Farming By Bike) किया. देखकर वो भी मुरीद हो गए.

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान खेत में नजर आ रहे हैं. मूंगफली के बहुत सारे पौधे रखे हुए हैं और पास में ही एक बाइक खड़ी हुई है. किसानों ने बाइक को स्टैंड पर रखकर चालू किया. जैसे ही टायर चलने लगा तो उन्होंने पौधे फंसाकर मूंगफली को अलग किया. इस जुगाड़ को देखकर हर्ष गोयनका भी फैन हो गए. 

हर्ष गोयनका ने इस वीडियो को 2018 में शेयर किया था. साथ ही कैप्शन में लिखा था, 'भारतीय किसानों द्वारा मूंगफली की खेती. बजाज और होंडा शेयर की कीमतों के लिए बड़ी खुशखबरी.'

देखें Video:

इस वीडियो के अब तक 600 से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com