कोई भी भारतीय शादी (Indian wedding) बैंड, बाजा और एक भव्य बारात (baraat) के बिना अधूरी है. जबकि रस्में समुदाय में भिन्न हो सकती हैं, दूल्हा और दुल्हन के दोस्तों और परिवार द्वारा डांस भी जरूर होता है. अब लंदन (London) में बारात का एक वीडियो वायरल हो रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें ऐसा क्या खास है, तो वीडियो देखने तक इंतजार करें.
कंप्लीट सर्कल वेल्थ के मैनेजिंग पार्टनर और सीआईओ गुरमीत चड्ढा (Gurmeet Chadha) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया यह वीडियो लंदन में शूट किया गया था. क्लिप में, एक देसी बारात को देखा जा सकता है. लेकिन वीडियो को गौर से देखने पर आपको पता चलेगा कि बारात में बैंड और बाजा अंग्रेजों द्वारा बजाया जा रहा है. यहां तक कि घोड़े की देखभाल करने वाला शख्स भी अंग्रेज है.
देखें Video:
Angrezon se band and dhol bajwa rahe hain Punjabi :). Classic Revenge by Indians.
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) January 20, 2023
( on a lighter note guys) pic.twitter.com/DPmp5UByRZ
इस क्लिप को 1 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और ढेर सारी प्रतिक्रियाएँ मिल चुकी हैं. लोग इस नज़ारे को देख पूरी तरह से हैरान थे और उन्होंने लिखा कि यह कितना संतोषजनक लग रहा था. कई लोगों ने बताया कि किसी भी भारतीय बारात में खुशी की ऊर्जा विभिन्न धर्मों या जातियों के लोगों को नाचने पर मजबूर कर देगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं