सोशल मीडिया पर इन दिनों बर्फ के बीच में खड़े सेना के जवानों का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि इस वीडियो को आईपीएस पंकज नैन ने 29 जून को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, दबा हर इच्छा दिल में , हर फिक्र धुंए में उड़ाते है. मनती रहे आपकी हर सालगिरह सकून से, बस इसी की खातिर..इस भारत मां के कुछ बेटों के हर खास दिन , सरहदों पे ही निकल जाते है.
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तीन भारतीय जवान बर्फ के बीच में खड़े हैं. उसमें से एक जवान बर्फ के बने केक को काटता है जिस पर बाबू लिखा है. बर्फ के केट को काटने के जवान एक दूसरे को खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं तीनों जवान मिलकर एक दूसरे को केट काटकर खिलाकर बर्थडे का गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक पल के लिए आप इमोशनल हो जाएंगे क्योंकि केक न होने के बावजूद ये तीनों जवान आपस में कितने प्यार से बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आ रहे हैं.
दबा हर इच्छा दिल में , हर फिक्र धुंए में उड़ाते है।
— Pankaj Nain IPS (@ipspankajnain) June 29, 2020
मनती रहे आपकी हर सालगिरह सकून से, बस इसी की खातिर..
इस भारत माँ के कुछ बेटों के हर खास दिन , सरहदों पे ही निकल जाते है।।#Respect #Salute #Uniform pic.twitter.com/mgACse85kB
इस वीडियो पर अब तक 7 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं इस वीडियो पर 300 से अधिक रिट्वीट और 1 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो पर तरह- तरह के कमेंट भी आ रहे हैं. सभी लोग इश जवान की काफी तारीफ कर रहे हैं.
जय हिन्द
— 🌷🌷🌷Ansar ahmad🌷🌷🌷 (@Aahmad00007535) June 29, 2020
जय हिंद 🇮🇳
— अभिनव मुकुंद मिश्रा (@AbhinavMukund15) June 29, 2020
मां भारती के वीरों को मेरा सादर प्रणाम बार-बार मैं अभिनंदन करता हूं 🙏🙏🙏
— नीरज कुमार आंतिल #IndiaFightsCorona (@NeerajkrAntil) June 29, 2020
हे माँ भारती के वीरों आप हो तभी हम है
जय हो आपकी सदैव 🇮🇳🇮🇳🚩🚩🙏🙏
जय माँ भारती प्रणाम 🙏🙏
जय हिंद 🇮🇳🇮🇳 जय हिंद की सेना
जय हिन्द❤️🇮🇳
— Vijju bhau (@vijjubhau369) June 29, 2020
वन्दे मातरम् ❤️🇮🇳
भारत माता की जय❤️🇮🇳
Happy birthday ji Jai Hind
— Hajimohd fahim Ahmed (@Hajimohdfahim) June 29, 2020
Happy Birthday 🎂🎉💪 dear Babu our hero.
— Abhijit Das (@ABD1705) June 29, 2020
Jai Hind 🙏🙏
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं