भारत और न्यूजीलैंड (India Vs New Zealand) के बीच आखिरी वनडे मुकाबला टीम इंडिया ने शानदार तरह से जीता. 35 रन से मुकाबला जीत लिया गया. 51 साल बाद टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रहा. मैच के बाद युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) खिलाड़ियों का इंटरव्यू लेते हैं. कुछ ही दिन में चहल (Yuzvendra Chahal) का शो 'चहल टीवी' (Chahal TV) काफी पॉपुलर हो गया है. वो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का इटरव्यू चे चुके हैं. वो इंटरव्यू के दौरान खिलाड़ियों की टांग खींचते हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) चहल टीवी से बचते नजर आए.
VIDEO: एमएस धोनी से बचने के लिए ICC ने बताया बल्लेबाज को एक IDEA, बोले- माही से बचना है तो...
आखिरी वनडे जीतने के बाद चहल धोनी (MS Dhoni) का इंटरव्यू लेना चाह रहे थे. धोनी (MS Dhoni) को इस बात का अंदाजा था कि चहल उनके पास क्यों आ रहे हैं. उनके देख धोनी (MS Dhoni) ने जोर से दौड़ लगा दी और ग्राउंड छोड़कर चले गए. धोनी (MS Dhoni) इंटरव्यू देने के बिलकुल भी मूड में नहीं थे. चहल उनके पीछे भागते रहे लेकिन धोनी (MS Dhoni) उनके हाथ नहीं लगे. जिसके बाद रोहित शर्मा ने इंटरव्यू दिया. फैन्स चाहते थे कि चहल टीवी (Chahal TV) पर धोनी नजर आए और मस्ती करें. धोनी के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें VIDEO:
— Dhoni Fan (@WastingBalls) February 3, 2019
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवरों में 252 रन बनाए. उसकी तरफ से अंबाती रायुडु (90 रन, 113 गेंद, 8 चौके, 4 छक्के) और हार्दिक पंड्या (45 रन, 22 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) ने शानदार पारियां खेलीं, तो विजय शंकर (45 रन, 64 गेंद, 4 चौके) और केदार जाधव (34 रन, 45 गेंद, 3 चौके) ने भी उपयोगी योगदान दिया. मिड्ल और लोअर ऑर्डर बैट्समैन के इस प्रयास से भारत फाइटिंग स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा.
253 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 44.1 ओवरों में 217 रन बनाकर आउट हो गई. उसके लिए जेम्स नीशम (44 रन, 32 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और विलियमसन (39 रन, 73 गेंद, 3 चौके) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने तीन और शमी और पंड्या ने दो-दो विकेट लिए. अंबाती रायुडु को मैन ऑफ द मैच, जबकि मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं