भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पहले वनडे (IND vs NZ 1st odi) में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को 157 रन पर ऑल आउट कर दिया. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शानदार 4 विकेट लिए. मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 9 विकेट गिरने के बाद आखिरी विकेट के लिए धोनी (MS Dhoni) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक राय दी. वो चिल्लाकर कुलदीप को बॉल को बाहर रखने को कह रहे थे. स्टम्प्स (Stump Mic) के पीछे माइक पर ये आवाज रिकॉर्ड हो गई.
IND vs NZ: कुलदीप यादव ने हवा में उड़कर लिया ऐसा कैच, देखता रह गया न्यूजीलैंड, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
Like a boss. Excellent stuff from @msdhoni @BCCI #INDvsNZ #thala @ChennaiIPL pic.twitter.com/b583pH3y0v
— Varun (@varunmmlee) January 23, 2019
ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी बल्लेबाजी कर रहे थे. 3 विकेट ले चुके कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) गेंदबाजी कर रहे थे. धोनी (MS Dhoni) को पता था कि ट्रेंट बोल्ट कैसी बल्लेबाजी करते हैं. धोनी (MS Dhoni) ने दूर से कुलदीप (Kuldeep Yadav) को कहा- आंख बंद करके बॉल को रोकेगा, बॉल को थोड़ा बाहर रखो. कुलदीप (Kuldeep Yadav) को वो बार-बार यही कह रहे थे. अगली गेंद पर कुलदीप ने ऐसा ही किया और ट्रेंट बोल्ट स्लिप पर कैच आउट हो गए. विकेट मिलने के बाद धोनी (Dhoni) ने हाथ दिखाकर बताकर कहा- 'ठीक ऐसी ही रखने का बोल रहा था.' सोशल मीडिया पर धोनी की ये बातचीत काफी वायरल हो रही है.
मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान न्यूजीलैंड को शुरुआत से ही दबाव में रखते हुए 38 ओवर में 157 रन पर समेट दिया. कुलदीप यादव ने सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए. नेपियर में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. शमी ने शुरुआत में ही दोनों ओपनर मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मुनरो को आउट करके मेजबान टीम की शुरुआत बिगाड़ दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं